MIW vs UPW के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग; जानें कब, कहां देखें मैच

विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटलस, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने क्वालीफाई किया है।

Mumbai Indians Women

Mumbai Indians Women: Image credit: google

New Update

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz, UP vs MI, UP vs MI Live, WPL 2023, MIW vs UPW: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटलस, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) ने क्वालीफाई किया है। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दिल्ली ने जहां सीधे फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर (WPL Eliminator) मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली से भिड़ेगी। आइए जानते हैं कि एलिमिनेटर मुकाबला (UP vs MI Live Streaming) कब, कहां और किस मैदान पर खेला जाएगा। 

यूपी और मुंबई की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कब खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच 24 मार्च, शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

यूपी और मुंबई के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

यूपी और मुंबई का मैच कब शुरू होगा?

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 

मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कैसे देख सकते हैं?

विमेंस प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स वॉयकाम 18 ग्रुप के पास हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है। 

संभावित प्लेइंग 11

  • मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, साइका इशाक।
  • यूपी वॉरियर्स: श्वेता सहरावत, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, तहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

ये भी पढ़ें: Exclusive: WTC Final और वनडे विश्वकप जीत सकता है भारत- Ravi Shastri

#WPL #UP WARRIORZ #WPL 2023 #Mumbai Indians Women #Womens Premier League 2023 #UP vs MI #UP vs MI Live Streaming #UP vs MI Live #Mumbai Indians Women vs UP Warriorz #WPL Eliminator
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe