Exclusive: WTC Final और वनडे विश्वकप जीत सकता है भारत- Ravi Shastri

टीम इंडिया इन दिनों इंजरी की समस्या से जूझ रही है। स्टार प्लेयर्स की चोट भारतीय टीम और मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पहले केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और अब श्रेयस अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri

Ravi Shastri, India, ODI World Cup: टीम इंडिया इन दिनों इंजरी की समस्या से जूझ रही है। स्टार प्लेयर्स की चोट भारतीय टीम और मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पहले केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और अब श्रेयस अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनका रेस्ट पीरियड कम होता जा रहा है। इतनी क्रिकेट बढ़ गई है, कई लीग आ गई हैं कि खिलाड़ियों को आराम नहीं मिल पा रहा है। आईपीएल में भी खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना चाहिए। बोर्ड को फ्रेंचाइजी से बात करनी चाहिए की भारत को इन खिलाड़ियों की जरूरत है।

वॉल्यूम ऑफ क्रिकेट बढ़ गया है

WTC Final, Ravi Shastri interview: स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में पूर्व हेड कोच ने कहा, मेरे लिए यह पता लगा पाना काफी मुश्किल है कि ये इंजरी क्यों हो रही हैं। जिस इरा में हम खेलते थे, उस समय जो फैसिलिटी उपलब्ध थी, प्लेयर आसानी से 8-10 साल खेल जाते थे। उनमें से ज्यादातर साल के 10 महीने खेलते थे। लेकिन अब वॉल्यूम ऑफ क्रिकेट बढ़ गया है। अब दुनिया में कई तरह की लीग आ गई हैं। ऐसे में प्लेयर का रेस्ट पीरियड कम होता जा रहा है। अब खिलाड़ियों को ब्रेक की भी जरूरत है। आईपीएल में भी यह होना चाहिए। बोर्ड को स्टैंड लेना चाहिए। उन्हें फ्रेंचाइजी को बताना होगा कि देश को इन खिलाड़ियों की जरूरत है।

वनडे विश्वकप जीत सकता भारत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और भारत में इस साल वनडे विश्वकप होना है। 10 साल से भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ट्रॉफी के सूखे को लेकर शास्त्री ने कहा, ट्रॉफी के लिए लक की जरूरत भी होती है। एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए सचिन को 6 विश्वकप जीतना पड़ा। आखिरी विश्वकप में उन्हें ट्रॉफी नसीब हुई। आप मेसी को देखिए, ये स्पोर्ट्स है, जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। उन्होंने कहा हमाने पास टेलेंट की कमी नहीं है, अगर भारत ने जीतना शुरू किया तो WTC फाइनल और वनडे विश्वकप दोनों जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट, कोहली भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सभी फ्रेंचाईजी 'की-प्लेयर्स' के वर्कलोड का ध्यान रखें: रोहित शर्मा

Latest Stories