IND Vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है। विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक झटका लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी फिर से उभर आई है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
Frz3pDYaEAEJnuQ

Image Credit Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है। विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक झटका लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी फिर से उभर आई है। 

 

इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं। अगर इंजरी गम्भीर हुई तो वो आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सूत्र बता रहे हैं कि वो वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

 

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में कोहली ने रचा इतिहास, 75वां इंटरनेशनल शतक जड़ तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

 

publive-image

 

फिर हुई श्रेयस को पीठ की समस्या

 

टीम इंडिया के मध्यम क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लोअर बैक पेन की प्रॉब्लम हो गई है। अय्यर की ये इंजरी नई नहीं है। इस चोट के कारण वो पहले भी क्रिकेट से बाहर रह चुके हैं। इस सीरीज के नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वो अपनी इस दिक्कत के चलते नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह उस टेस्ट में सूर्यकुमार यादव खेले थे। 

 

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर की ये चोट एक बार फिर से उभर आई है। अपनी इस चोट के चलते अय्यर को मैच के चौथे दिन स्कैन के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा, और वो भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके। इसका ब खामियाजा टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में भी उठाना पड़ा। उनकी चोट के कारण भारत की पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के अरमानों पर पानी फिर गया।

 

इससे पहले पिछली साल खराब फॉर्म से जूझ रहे अय्यर फॉर्म में वापसी करने के बाद भी अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर रहे थे। उन्होंने अपनी बैक की इंजरी की वजह से कई सीरीज मिस की थीं। अब अगर उनकी इंजरी इस बार भी गम्भीर हुई तो वो एक बार फिर इस बिजी शेड्यूल वाले इस साल में क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। 

 

इस साल वनडे विश्व कप, एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया को खेलना है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच सकती है (जिसकी काफी हद तक संभावना है) तो वहां भी टीम को उनकी जरूरत पड़ेगी, इसलिए ऐसे में उनका इंजर्ड होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

 

Latest Stories