Womens T20 World Cup 2024 India vs New Zealand Run-Out Controversy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल मैच के बीच एक समय पर अंपायरों ने न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को लकी ब्रेक दिया। केर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रन आउट किया था और जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रही थीं, तभी अंपायरों ने एक अजीबोगरीब फैसला सुनाया और इसे नो-बॉल घोषित कर दिया। इसके बाद कौर का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया।

Womens T20 World Cup 2024 India vs New Zealand Run-Out Controversy

शुक्रवार (04 अक्टूबर 2024) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गयाजब पहली पारी के 14वें ओवर की समाप्ति के बाद अमेलिया केर को ऑन-फील्ड अंपायरों ने लकी रिपीव दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर केर ने दीप्ति शर्मा की बॉल पर एक रन लिया। जैसे ही खिलाड़ियों ने सिंगल पूरा कियाअंपायर ने दीप्ति को कैप वापस दे दी, जिससे ओवर खत्म होने का संकेत मिल गया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारत की ओर से मिसफील्ड देखी और रन चुराने की कोशिश की।

जबकि डिवाइन ने केर से सिंगल लेने का आग्रह कियालेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के थ्रो के बाद और विकेट कीपर ऋचा घोष के स्टंप उखाड़ने के बाद केर रन पूरा नहीं कर सकीं। जब केर ड्रेसिंग रूम में वापस जा रही थीं, तो उन्हें दूसरा जीवनदान मिला। तब अंपायरों ने दावा किया कि पहले रन के बाद गेंद डेड हो गई थी। घटना वीडियो आर अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया, उसमें यह भी सुनाई दे रहा ही एक फैन इसको आउट ही मान रही है:-

क्या कहते हैं नियम?

क्या अंपायरों ने नियमों का पालन किया? मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के खेल के नियमों के अनुसार गेंद को तब मृत माना जाता है जब फील्डिंग पक्ष और बल्लेबाजों ने कोई गतिविधि बंद कर दी हो। जो इस घटना में स्पष्ट रूप से मामला नहीं था, क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रन लेने का फैसला किया था। हालांकि इस घटना के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मुख्य कोच अमोल मजूमदार अंपायरों पर अपना आपा खो बैठे। घटना के बाद हरमनप्रीत और उप-कप्तान स्मृति मंधाना सीमा रेखा की ओर दौड़ीं और चौथे अंपायर से लंबी चर्चा की।

READ MORE HERE :

‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।