ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम है l ऐसे में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और रोहित शर्मा की असंगत परफॉरमेंस दोनों ही वर्ल्ड कप की द्रिष्टि से चिंता का कारन बनी हुई है l

WhatsApp Image 2024-04-26 at 15.51.27.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Virat Kohli और Rohit Sharma दोनों ही भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम है l T20 World Cup 2024 जो 1 जून 2024 से खेला जाएगा, ऐसे में विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और रोहित शर्मा की असंगत परफॉरमेंस दोनों ही वर्ल्ड कप की द्रिष्टि से चिंता का कारन बनी हुई है l

रोहित शर्मा की बात करे जो इस साल वर्ल्ड कप में कप्तान भी है l रोहित की परफॉरमेंस भी काफी असंगत है l रोहित का अभी तक का सबसे बढ़िया परफॉरमेंस चेन्नई के खिलाफ आया है जहा उन्होंने 63 गेंदों में 105 रन बनाये l उसके इलावा उन्होंने गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए और दिल्ली के खिलाफ 27 गेंदों में 49 रन बनाए l ऐसे में रोहित शर्मा की परफॉरमेंस एक चिंता का कारन बन सकती है l

इसके आगे अगर बात करे विराट कोहली की परफॉरमेंस के बारे में तो विराट का परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है पर उनका स्ट्राइक रेट आईपीएल के शुरुवात से ही एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है l विराट ने पंजाब और राजस्थान के खिलाफ एक अच्छी स्ट्राइक रेट से परफॉर्म किया था l विराट की सबसे ख़राब परफॉरमेंस हैदराबाद के खिलाफ आई जहा उन्होंने शुरुवात तो अच्छी की पर पॉवरप्ले के बाद उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट कम कर लिया और 43 गेंदों में 51 रन बनाके आउट हो गए l 

बात करे भारतीय टीम की तो विराट और रोहित दोनों ही काफी अनुभवी खिलाडी है और अगर दोनों का परफॉरमेंस T20 वर्ल्ड कप में नहीं आया तो भारत को वर्ल्ड कप में काफी मुश्किलें भी आ सकती है और ऐसे में अगर भारत T20 वर्ल्ड कप भी हार जाता है तो ये दोनों के करियर पर एक सवाल हो सकता है की भारत रोहित विराट के साथ भी न ODI वर्ल्ड कप, न WTC और न ही T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर पाया है l

अगर हम भारत की बात करे तो भारत ग्रुप 'A' में है l भारत के साथ उनके ग्रुप में पाकिस्तान,आयरलैंड,कनाडा,अमेरिका जैसी टीम भी शामिल है l भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को होगा, उसके बाद दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून को खेला जाएगा l तीसरा मैच भारत का अमेरिका के साथ 12 जून को खेला जाएगा वही ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत का कनाडा के साथ 15 जून को होगा l

 

Read more here: 

2 खिलाड़ियों के लिए BCCI से भिड़े दिग्गज, WC स्क्वाड में नाम पक्का ?

इस दिग्गज खिलाडी ने उठाया VIRAT KOHLI की PERFORMANCE पर सवाल

11 साल बाद RISHABH PANT ने तोडा VIRAT KOHLI का ये RECORD !

INDIA को T20 WORLD CUP में हारने की PAKISTAN ऐसे कर रहा है तैयारी

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe