IND vs ENG: IPL 2024 में बरपाया कहर, फिर मुंबई ने RCB से छीना; अब भारत के खिलाफ पहली बार खेलेगा इंग्लैंड का धांसू प्लेयर

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इस सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड का एक प्लेयर भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेल सकता है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Will Jacks Debut Match Against India Upcoming IND vs ENG T20 Series India England Squad

Will Jacks Debut Match Against India Upcoming IND vs ENG T20 Series India England Squad

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Will Jacks Debut Match Against India Upcoming IND vs ENG T20 Series India England Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की चुनौती से पार पाना होगा। भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। भारतीय टीम की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंग्लैंड ने भारत दौरे के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अपने स्क्वाड का एलान पहले ही कर दिया था।

इंग्लैंड को पिछले करीब 2 साल के भीतर कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं। एक तरफ विल जैक्स हैं, जिन्होंने पिछली कुछ टी20 सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज का रोल बखूबी निभाया है, दूसरा नाम जैकब बैथेल का है जिन्होंने 2024 में डेब्यू के बाद से ही अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचाया हुआ है। गस एटकिंसन लगातार गेंदबाजी में प्रभावी रहे हैं और जोफ्रा आर्चर की वापसी इंग्लैंड टीम को मजबूती दे रही होगी।

Will Jacks Debut Match Against India Upcoming IND vs ENG T20 Series India England Squad

मगर यहां हम केवल विल जैक्स के विषय पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने IPL 2024 में RCB के लिए खेलते हुए 8 मैचों में करीब 33 के औसत से 230 रन बनाए थे। उन्होंने सीजन में एक शतक भी जड़ा और सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके 175 के स्ट्राइक रेट ने बटोरीं। जब मेगा ऑक्शन का समय आया तो लग रहा था जैसे RCB जैक्स को हर हाल में रिटेन करेगी, लेकिन हुआ इससे उलट। बेंगलुरु ने जैक्स को खरीदने का प्रयास ही नहीं किया, जिसके कारण MI ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी, विल जैक्स को खरीद कर इतने खुश थे कि वो RCB मैनेजमेंट से हाथ मिलाने जा पहुंचे थे। आईपीएल 2024 में जोरदार प्रदर्शन और फिर RCB से मुंबई इंडियंस में जाने वाले विल जैक्स से जुड़ा एक रोचल तथ्य यह है कि उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है।

पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे

विल जैक्स 2022 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन पिछले एक साल में वो टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे हैं। अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, 15 वनडे मैचों में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया है और 23 बार इंग्लैंड के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं। इतने सारे मैच खेलने के बावजूद उन्होंने अब तक भारत का सामना नहीं किया है। इसलिए जैक्स यदि आगामी टी20 सीरीज की प्लेइंग XI में चुने जाते हैं तो यह पहला मौका होगा जब वो भारत के खिलाफ कोई मैच खेल रहे होंगे।

Read More Here:

Champions Trophy: आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में कहां तक पहुंचा था भारत? कट्टर दुश्मन से मिली थी करारी शिकस्त

Champions Trophy पर राज करते हैं भारतीय बल्लेबाज, इस खास लिस्ट के टॉप-5 में टीम इंडिया के चार खिलाड़ी

Virat Kohli Bat Sponsorship Deal: विराट-रोहित या बाबर, बैट पर स्टिकर लगाने की किसे मिलती है सबसे मोटी रकम?

IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, Tim David बीबीएल में है कमाल के फॉर्म में, जिताए 2 मुकाबलें

Latest Stories