Champions Trophy: BCCI चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं कर रही टीम इंडिया का एलान, कहां फंसा है पेंच? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा पहले 12 जनवरी तक होने वाली थी। मगर अब जानिए Team India के एलान की तारीख को आगे क्यों बढ़ाया गया है।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Why BCCI Delays Team India Squad Annoucement For Champions Trophy 2025

Why BCCI Delays Team India Squad Annoucement For Champions Trophy 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Why BCCI Delays Team India Squad Annoucement For Champions Trophy 2025: अब तक इंग्लैंड ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का एलान किया है। अटकलें थीं कि BCCI 12 जनवरी तक भारतीय टीम की घोषणा कर देगा, लेकिन अब एक नया अपडेट सामने आया है कि बीसीसीआई मांग कर सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) स्क्वाड की घोषणा के लिए तय की गई डेडलाइन को आगे बढ़ा दे।

Why BCCI Delays Team India Squad Annoucement For Champions Trophy 2025

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की लीडरशिप वाली चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा में देरी कर सकती है। चूंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अधिक दूर नहीं है, ऐसे में स्क्वाड की घोषणा के लिए तारीख को आगे बढ़ाना कई सवाल खड़े कर रहा है। सब जानना चाहते होंगे कि आखिर BCCI टीम की घोषणा में विलंब क्यों कर रहा है।

भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस लौटे हैं, जहां टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी। वह सीरीज करीब डेढ़ महीने तक चली, इसलिए क्रिकबज ने यह भी खुलासा किया है कि डेडलाइन को आगे बढ़ाने के लिए चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के लंबे टूर की थकान को मोहरा बनाकर पेश कर सकती है। क्या ऑस्ट्रेलियाई दौरे की थकान के कारण ही BCCI फैसला नहीं कर पा रहा है कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए और किसे नहीं?

टीम के एलान में देरी का एक पहलू यह भी हो सकता है कि कुछ खिलाड़ी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। शायद उनकी फिटनेस रिपोर्ट जानने के बाद ही बीसीसीआई अंतिम फैसला सुनाए। उदाहरण के तौर पर मोहम्मद शमी को NCA से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कुछ साफ नहीं हो सका है। वहीं जसप्रीत बुमराह की हालत भी फिलहाल बहुत अच्छी नहीं है, इसी कारण उनपर चैंपियंस ट्रॉफी को मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।

अब कब होगा स्क्वाड का एलान?

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब BCCI, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एलान 18 या 19 जनवरी को कर सकती है। साथ ही यह भी बताया गया कि वनडे सीरीज का एलान देर से होगा, लेकिन अगले एक या दो दिनों के भीतर टी20 सीरीज का स्क्वाड घोषित किया जा सकता है। बताते चलें कि भारत-इंग्लैंड पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी।

Read More Here:

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के चयन में देरी, BCCI अब इस दिन करेगी स्क्वॉड जारी

Champions Trophy 2025 से पहले इस महान खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, शेयर की इमोशनल पोस्ट!

IND vs ENG: IPL 2024 में बरपाया कहर, फिर मुंबई ने RCB से छीना; अब भारत के खिलाफ पहली बार खेलेगा इंग्लैंड का धांसू प्लेयर

Smriti Mandhana ने पूरे किए 4000 रन, हासिल किया ये नए कीर्तिमान, जानिए पूरे स्टैट्स!

Latest Stories