Virat Kohli Bat Sponsorship Deal: विराट-रोहित या बाबर, बैट पर स्टिकर लगाने की किसे मिलती है सबसे मोटी रकम?

Virat Kohli के बैट पर अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में 'MRF' लिखा होता है। जानिए यह स्टिकर लगाने के लिए उन्हें एक साल में कितने करोड़ रुपये मिलते हैं?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Who Has the Highest Bat Sponsorship in the World

Who Has the Highest Bat Sponsorship in the World

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Who Has the Highest Bat Sponsorship in the World Virat Kohli: क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है और जबसे फ्रैंचाइजी क्रिकेट शुरू हुआ है, तभी से खिलाड़ियों की कमाई में करोड़ों रुपयों का इजाफा हुआ है। बात चाहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हो रही हो, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) या किसी अन्य टूर्नामेंट की। जैसे लीगों की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है, वैसे-वैसे खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है।

विराट कोहली, जो रूट, बाबर आजम और रोहित शर्मा ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में सराहा जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, इसलिए अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए विराट और बाबर जैसे लोकप्रिय खिलाड़ियों का ही सहारा लेती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि बल्लेबाजों के बैट पर किसी कंपनी का नाम लिखा होता है, दरअसल वह कोई बैट बनाने वाली कंपनी नहीं होती, वो उस कंपनी का चिन्ह/लोगो होता है, जो उस विशेष खिलाड़ी को स्पॉन्सर कर रही होती है।

Who Has the Highest Bat Sponsorship in the World Virat Kohli

-विराट कोहली के बैट पर अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में 'MRF' लिखा होता है, जो एक भारतीय टायर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। साल 2017 में विराट और MRF के बीच 8 साल के लिए 100 करोड़ रुपये की डील साइन हुई थी, यह डील साल 2025 तक चलेगी। इसका मतलब विराट कोअपने बैट पर इस कंपनी का स्टिकर चिपकाने के लिए सलाना 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

-दूसरा नाम रोहित शर्मा का है, जिनके बैट पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'CEAT' लिखा होता है। सीएट भी एक टायर बनाने वाली ही कंपनी है, जिसने रोहित के साथ साल 2016 में डील साइन की थी। द इकनॉमिक टाइम्स अनुसार रोहित को अपने बैट पर 'CEAT' का स्टिकर लगाने के लिए एक साल में 3 करोड़ रुपये मिलते हैं।

-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की स्पोर्ट्स इक्विपमेंट कंपनी 'CA Sports' के साथ बहुत शानदार डील साइन की है। बाबर पहले ग्रे निकल्स कंपनी का बैट इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब CA Sports उन्हें बैट पर स्टिकर लगाने मात्र के लिए सालाना 7 करोड़ रुपये अदा करती है।

विराट कोहली - 12.5 करोड़ रुपये सालाना

बाबर आजम - 7 करोड़ रुपये

रोहित शर्मा - 3 करोड़ रुपये

Read More Here:

Champions Trophy पर राज करते हैं भारतीय बल्लेबाज, इस खास लिस्ट के टॉप-5 में टीम इंडिया के चार खिलाड़ी

'उन्होंने युवराज सिंह के करियर..' Robin Uthappa ने विराट कोहली के ऊपर लगाया बड़ा इल्जाम!

Mohammed Siraj: DSP मोहम्मद सिराज को कितनी मिलती है सैलरी? पुलिस विभाग, IPL और BCCI से इतनी होती है कमाई

IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, Tim David बीबीएल में है कमाल के फॉर्म में, जिताए 2 मुकाबलें

Latest Stories