IPL 2025 के 49वें मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, एक विकेट से पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया। जो 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के बाद जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे है।

iconPublished: 01 May 2025, 12:24 AM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:23 PM

Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 49th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच 30 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप पर भारतीय खिलाड़ी का कब्जा है और पर्पल कैप की दौड़ में विदेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी से सिर्फ एक विकेट आगे है।

कौन है ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे?

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 49वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन सबसे आगे हैं। साई सुदर्शन ने 456 रन बनाए। इसके बाद 443 रन के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 427 रन बनाए हैं। 426 रन के साथ यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं।

कौन है पर्पल कैप की रेस में आगे?

आईपीएल 2025 के 49वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड सबसे आगे हैं। जोश हेजलवुड ने अब तक 18 विकेट लिए हैं। इसके बाद 17 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर नूर अहमद हैं, जिन्होंने अब तक 15 विकेट लिए हैं। चौथे स्थान पर मिचेल स्टार्क 14 विकेट लेकर हैं।

IPL 2025 का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 50वां मैच 1 मई को खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। राजस्थान इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी।

Follow Us Google News