IPL खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया में दिखेंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी, IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ठोकी दावेदारी

आईपीएल (IPL) में जो भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं, उन्हें यह विश्वास होता है कि यहां उनकी प्रतिभा को एक सही मंच मिलेगा।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 01 May 2025, 08:58 AM

आईपीएल (IPL) में जो भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं, उन्हें यह विश्वास होता है कि यहां उनकी प्रतिभा को एक सही मंच मिलेगा। कई खिलाड़ियों ने उस स्थान को भी हासिल किया है जिसकी वह तलाश में पूरे आईपीएल बेहतरीन खेल दिखाते नजर आए और इस वक्त भी आईपीएल 2025 में दो ऐसे खिलाड़ी हैं

जो हर मैच में अपनी दमदार पारी से अब टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं। मौजूदा समय में इन खिलाड़ियों का दमदार फॉर्म, बड़े शॉट लगाने की क्षमता और दबाव में प्रदर्शन चयनकर्ताओं को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है।

IPL: अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करती नजर आ रही है, लेकिन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कई मैचो में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपने आप को साबित किया।

इस खिलाड़ी के अंदर तेज गति से रन बनाने की क्षमता नजर आती है जो बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण टीम इंडिया में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। इस आईपीएल (IPL) इस खिलाड़ी ने सात मैंचो में 232 रन बनाए हैं जो बहुत जल्द टीम इंडिया में नजर आने वाले हैं।

प्रियांश आर्य

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपने शतक और अर्धशतकीय पारी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वह टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए इस वक्त पूरी तरह तैयार नजर आ रहे है, जो भारत में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। प्रियांश जैसे आक्रामक और धुरंधर बल्लेबाज की इस वक्त टीम इंडिया को काफी आवश्यकता है।

इस खिलाड़ी के अंदर अच्छी बात यह है कि यह संयम के साथ बल्लेबाजी करना जानते हैं जिस कारण उन्होंने हमेशा टीम के लिए एक बेहतरीन स्कोर बनाया है। 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ प्रियांश ने 39 गेंद पर जो आईपीएल (IPL) का पहला शतक लगाया, वह किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाया गया है।

Read Also: Glenn Maxwell हुए IPL 2025 से बाहर? CSK के खिलाफ PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई ये बड़ी वजह

Follow Us Google News