CSK vs RR: 15 साल से चेपॉक में नहीं जीते रॉयल्स, जानें कैसी होगी पिच-मौसम और प्लेइंग-11

IPL में टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला चेेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vsRR) के बीच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

New Update
CSK vsRR

CSK vs RR, Image IPL/BCCI

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आर राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें कमाल की फॉर्म में हैं और 3 में से 2-2 मैच जीत चुकी है। सीएसके की बात करें तो जब भी वह अपने घरेलू मैदान पर खेलते हैं तो सामने वाली टीम पर एक अलग ही प्रेशर देखने को मिलता है। 

टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे और  ऋतुराज गायकवाड़ टीम को लगातार शानदार शुरुआत दिला रहे हैं। ऋतु 3 मैचों में 94.50 की बेहतरीन औसत से कुल 189 रन बना चुके हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायडू, शिवम दुबे और कप्तान एमएस धोनी भी बढ़िया योगदान दे रहे हैं। हालांकि दीपक चाहर की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। बेन स्टोक्स भी पूरी तरह से फिट नहीं है। 

वहीं रॉयल्स लगातार ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिला रहे हैं। जायसवाल 164.47 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बना चुके हैं, जबकि बटलर के बल्ले से भी 152 रन निकल चुके हैं। सैमसन ने भी अपने बैटिंग के अलावा अपनी कप्तानी से भी सभी का दिल जीता है। रही सही कसर शिमरोन हेटमायर अपनी तूफानी पारी से पूरी कर रहे हैं। बॉलर्स में भी ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन टीम के लिए लगातार विकेट चटका रहे हैं।

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

हेड टू हेड

कुल मैच: 27
CSK जीता: 15
RR जीता: 12

चिदंबरम स्टेडियम की बात करें तो ये मैदान राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत ज्यादा अनलकी रहा है। टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें लगातार 6 में हार का सामना करना पड़ा। रॉयल्स ने अपना एकमात्र मुकाबला 15 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन में 10 रन से जीता था।

चेपॉक में चेन्नई बनाम राजस्थान के मैच

  • 2019- चेन्नई ने राजस्थान को 8 रन से हराया
  • 2015- चेन्नई ने राजस्थान को 12 रन से हराया
  • 2013- चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
  • 2012- चेन्नई ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
  • 2011- चेन्नई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
  • 2010- चेन्नई ने राजस्थान को 23 रन से हराया
  • 2008- राजस्थान ने चेन्नई को 10 रन से हराया

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच बुधवार, 12 अप्रैल को खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच चेन्नई के एमए चिंटबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

CSK vs RR का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
CSK vs RR मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- 'स्कूल क्रिकेट नहीं है..', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सरेआम लगाई KL Rahul की क्लास

पिच और मौसम

चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन के लिए अनुकूल है। गेंद सतह पर थोड़ी पकड़ रखती है और स्पिनरों को सतह से काफी सहायता मिलेगी। बल्लेबाजों को बीच में कुछ समय बिताना होगा, इससे पहले कि वे अपने स्ट्रोक खुलकर खेलना शुरू कर सकें। 

बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

CSK: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), शिवम दूबे, मोईन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: भगत वर्मा, अंबाती रायडू, शेख रशीद, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति।

RR: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, डोनावोन फरेरा

ये भी पढ़ें- फॉर्म में लौटे Rohit Sharma, मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Latest Stories