Delhi Capitals की लगातार तीसरी हार, RR की शानदार जीत में चमके बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स ने Delhi Capitals को टूर्नामेंट के 11वें मैच में 57 रन से हरा दिया है। वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम की ये लगातार तीसरी हार है।

New Update
िै

RR beat Delhi Capitals, Image IPL/BCCI

IPL 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में DC के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। दिल्ली की मौजूदा टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी हार है।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया। पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर (79) टॉप स्कोरर रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 60 रन की आतिशी पारी खेली। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार को 2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें- यशस्वी और बटलर ने उड़ाए दिल्ली कैपिटल्स के छक्के

खराब रही शुरुआत

200 रन का टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में टीम ने बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने इम्पैक्ट प्लेयर पृथ्वी शॉ और अगली ही गेंद पर मनीष पांडे को गोल्डन डक पर आउट किया। 

टीम अभी तक इन झटकों से उबर भी नहीं पाई थी और छठे ओवर में राइली रूसो (14) को आर अश्विन ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

  • पृथ्वी शॉ IPL में छठी बार शून्य पर आउट हुए। 
  • ट्रेंट बोल्ट ने चौथी बार पृथ्वी शॉ को आउट किया।
  • मनीष पांडे का दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये पहला मैच था। 
  • IPL में मनीष पांडे 13वीं बार शून्य पर आउट हुए। 
  • मनीष पांडे की IPL में ये 150वीं पारी थी।

वॉर्नर ने संभाला

36 पर 3 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की टीम संकट में नजर आ रही थी, ऐसे में कप्तान डेविड वॉर्नर ने मोर्चा संभाला। अपनी पारी का 26वां रन पूरा करने के साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने 6,000 रन भी पूरे कर लिए। आईपीएल ये आंकड़ा छूने वाले वह ओवरऑल तीसरे और पहले विदेशी खिलाड़ी बने। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

चौथे विकेट के लिए वॉर्नर और ललित यादव के साथ मिलकर 43 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इस जोड़ी को बोल्ट ने ललित (38) को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। दिल्ली का 5वां विकेट अक्षर पटेल (2) के रूप में गिरा। पटेल का विकेट युजी चहल के खाते में आया। रोवमैन पॉवेल भी बल्ले से धमाल मचाने में नाकाम रहे और 2 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। वॉर्नर एक छोर पर खड़े रहे और 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

हालांकि बढ़ते दबाव के बीच वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 54 गेंदों पर 65 रन की संघर्ष भरी पारी खेलकर आउट हुए। विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (7) को चहल ने आउट किया। 

  • डेविड वॉर्नर (65) का आईपीएल में ये 57वां अर्धशतक रहा।
  • ट्रेंट बोल्ट ने 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
  • युजवेंद्र चहल ने भी 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
  • संदीप शर्मा का राजस्थान के लिए ये पहला मैच रहा।

गतल

यशस्वी-बटलर जिंदाबाद

राजस्थान रॉयल्स की पारी में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का बल्ला जमकर बोला। 21 वर्षीय यशस्वी ने केवल 31 गेंदों पर 11 चौकेऔर 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.55 का था। वहीं बटलर ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसा लग रहा था कि वो शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। 

जोस 51 गेंदों पर 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए सिर्फ 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। 185.71 के स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में उन्होंने 4 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए Jofra Archer; आज खेलने पर सस्पेंस

ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

Latest Stories