GT vs KKR: क्या गुजरात का विजय रथ रोकगी केकेआर, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स का मुक़ाबला केकेआर से होगा। इस मैच में दोनों टीमें बुलंद हौसलों के साथ उतरेंगी। गुजरात टाइटन्स इस आईपीएल में अपने दोनों मैच जीत चुकी है।

New Update
hp nr .png

image credit google

रविवार 9 अप्रैल को होने वाले डबल हैडर में से पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान गुजरात टाइटन्स का मुक़ाबला केकेआर से होगा। इस मैच में दोनों टीमें बुलंद हौसलों के साथ उतरेंगी। गुजरात टाइटन्स इस आईपीएल में अपने दोनों मैच जीत चुकी है। उसने CSK और दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई है। 

तो वहीं दूसरी ओर केकेआर भी पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद RCB को रौंद कर प्रतियोगिता में वापसी कर चुकी है। लेकिन फिर भी गुजरात टाइटन्स का पड़ला भारी रहेगा। आंकड़े भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: RR vs DC: मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली, पहली जीत पर होगी नजर; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हेड टू हेड 

Varun Chakaravarthy 1

अब तक दोनों टीमों का एक ही बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 8 रनों से बाजी मारी थी। रविवार को होने वाला मैच दोनों टीमों के बीच का दूसरा मुकाबला होगा। वैसे गुजरात टाइटन्स ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि केकेआर ने अपने 5 में से  2 मुक़ाबले गंवाए हैं, और 3 मैच जीते हैं।   

  • कुल मैच: 1
  • GT जीता: 1
  • KKR जीता: 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Jos Buttler की चोट ने बढ़ाई राजस्थान की मुश्किलें, अगले कुछ मैच कर सकते मिस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

gt .png

  • IPL मैच: 7
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 5
  • पहली पारी का औसतन स्कोर 160 रन 
  • उच्चतम स्कोर: 201 RR बनाम DC (2014) 
  • न्यूनतम स्कोर: 102 RR बनाम SRH  (2014) 
  • सर्वाधिक रन: अजिक्य रहाणे - 308 रन 
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: जोस बटलर (RR) 106 रन बनाम RCB (2022) 
  • सर्वाधिक विकेट: प्रवीण तांबे - 8 विकेट 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: 4/14 भुवनेश्वर कुमार (SRH) बनाम RR (2014)

ये भी पढ़ें: Virat-Ganguly Controversy में हुआ अहम खुलासा, शास्त्री थे इसके लिए जिम्मेदार!

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

GT

गुजरात टाइटन्स और केकेआर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और केकेआर का मैच गुरुवार, 9 अप्रैल को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और केकेआर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और केकेआर का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और केकेआर का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटन्स और केकेआर मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।

TV पर गुजरात टाइटन्स और केकेआर का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और केकेआर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और केकेआरर का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और केकेआर मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: KKR पर बोझ बना ये खिलाड़ी, गावस्कर ने भी लगाई फटकार... पिछले 5 मैचों में 3 शून्य

मौसम और पिच

image credit ipl

अहमदाबाद में रविवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। मगर मौसम में 25% नमी रहेगी। तापमान न्यूनतम 24 और अधिकतम 38 डिग्री रहेगा। हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है, जिसका मतलब है कि यह दोनों टीमों के बीच एक समान मौका देगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। मैच के दूसरे भाग में अगर नमी नहीं आई, तो स्पिनर खेल में आएंगे। जमने के बाद बल्लेबाजों को भी यहां अच्छी खासी मदद मिलती है। 

ये भी पढ़ें: Shardul Thakur की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

KKR: 

रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, मंदीप सिंह, टिम साउदी।

GT: 

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा  (विकेटकीपर), डेविड मिलर, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया,  राशिद खान, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी। 

Latest Stories