/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/Q4e0oGL6iYFCXX7dGskN.jpg)
When Abhishek Sharma was about to go behind the bars due to suicide of this famous model got clean chit
Abhishek Sharma: हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध पांचवे टी20 में बेहतरीन शतक ठोकने वाले अभिषेक शर्मा की काफी सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर 24 वर्षीय खिलाड़ी की तारफी में कसीदे पढ़े जा रहे हैं। हालांकि पिछले साल पंजाब के यह खिलाड़ी जेल जाते-जाते रह गए थे। दरअसल अभिषेक का नाम एक जानी मानी मॉडल के सुसाइड में आ गया था। इसके बाद पूछताछ के लिए इंटरनेशनल प्लेयर को पुलिस स्टेशन के चक्कर भी लगाने पड़े थे। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस खिलाड़ी को पूरे मामले में क्लिन चिट मिली या नहीं।
जेल जाते-जाते बचे थे युवा क्रिकेटर Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पिछले कुछ सालों से क्रिकेट जगत का एक चर्चित नाम बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहला उनका जलवा आईपीएल में देखने को मिला था। पिछले साल आईपीएल 2024 से पहले मार्च महीने में अभिषेक बुरे फंसे थे। दरअसल सूरत की एक मॉडल तान्या सिंह के सुसाइड में भारतीय क्रिकेटर का नाम जुड़ गया था।
आत्महत्या करने से एक रात पहले तान्या की व्हॉट्सएप पर अभिषेक के साथ काफी बातचीत हुई थी। पुलिस ने जब ये पाया तो उन्होंने अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। पुलिस स्टेशन से निकलते हुए 24 साल के खिलाड़ी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। जो खबर सामने आई उसके मुताबिक अभिषेक शर्मा और तान्या सिंह ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
तान्या की सुसाइड से कुछ ही समय पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था। पुलिस ने बाद में क्रिकेटर को क्लीन चिट दी थी, जिसके बाद जाकर वह इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में हिस्सा ले सके थे।
Read More Here: