DSP Mohammed Siraj Salary: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, मगर जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता तब जुलाई महीने में तेलंगाना सरकार ने घोषणा करके बताया था कि सिराज को पुलिस में DSP पद दिया जाएगा। आखिरकार 11 अक्टूबर 2024 के दिन सिराज की डीएसपी पद पर नियुक्ति हुई।

मोहम्मद सिराज को डीएसपी पद के अलावा तेलंगाना सरकार ने एक 600 गज का प्लॉट भी तोहफे के रूप में दिया था। बता दें कि DSP का पद ग्रुप-1 नौकरियों में आता है, जिसके लिए किसी आवेदक का स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य होता है, लेकिन सिराज ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इस विषय पर तेलंगाना सरकार की ओर से बताया गया था कि सिराज के लिए इस मामले में छूट दी गई है।

DSP मोहम्मद सिराज को कितनी सैलरी मिलती है?

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार तेलंगाना में DSP की तंख्वाह का पे-ग्रेड 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये तक होता है और सिराज को भी इसी पे-ग्रेड के भीतर ही मासिक तंख्वाह मिलेगी। इसके अलावा उन्हें घर का किराया, मेडिकल जांच और यात्रा के लिए भी भत्ता मिलेगा। सिराज को उतनी ही सैलरी और गुजारा भत्ता मिलता है जितना तेलंगाना में अन्य डीएसपी पद पर विराजमान लोगों को मिलता है।

BCCI और IPL से करते हैं बंपर कमाई

मोहम्मद सिराज के DSP बनने से उनका कद और औदा बढ़ गया है, लेकिन उनकी असली कमाई का स्रोत क्रिकेट करियर है। BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सिराज को ग्रेड ए में रखा गया है। ग्रेड ए के खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।