IND vs WI: दूसरे टी20 को 2 विकेट से जीत, विडीज़ सीरीज में 2-0 से आगे

गुयाना में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit icc

image credit icc

टी20 सीरीज के दूसरे मैच को वेस्टइंडीज (West Indies) ने रोमांचक मुक़ाबले के बाद अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

गुयाना में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी 

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के ओपनर्स ईशान किशन और शुभमन गिल टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। गिल 7 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्या भी 1 के स्कोर पर रन आउट हो गए। फिर तिलक वर्मा ने किशन के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। 

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

ये साझेदारी इंडिया को मैच में ला पाती, उससे पहले किशन 27 रन पर आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी करने उतरे संजू भी पिच पर ज्यादा देर नहीं ठहर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पांडया ने तिलक के साथ मिलकर कुछ हद तक टीम की मैच में वापसी कराई। 

image credit icc

इसके बाद रन गति बढ़ाने के प्रयास में दोनों ने अपने विकेट गंवा दिए। फिर अक्षर पटेल भी इसी प्रयास में आउट हो गए। अंत में रवि विश्नोई और अर्शदीप ने मिलकर जैसे-तैसे स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। विंडीज़ के जोसेफ, अकील हुसैन और शेफर्ड को 2-2 विकेट मिले। 

ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान

वेस्टइंडीज ने संघर्ष के बाद चेज़ किया टार्गेट 

इस लक्ष्य को हासिल करने में वेस्टइंडीज को मुश्किल जरूर हुई, लेकिन आखिरकार पुच्छले बल्लेबाजों की मदद से उसने ये मैच जीत ही लिया। निकोलस पूरन एक बार फिर उसकी इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। कैरेबियाई ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। काइली मायर्स, ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 

इसके बाद पिच पर निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पावेल जम गए। दोनों ने मिलकर मैच को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पावेल 21 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। फिर पूरन ने रही सही कसर हेटमायर के साथ मिलकर पूरी कर दी। जब तक पूरन आउट हुए मैच भारत के हाथों से लगभग निकल चुका था। आज वो कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखे। वो 40 गेंदों पर 67 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। 

ये भी पढ़ें: 'अगर भारत को ODI WC जीतना है, तो Shikhar Dhawan को टीम में चुनना होगा' सलमान बट्ट बोले

उनके पेवेलियन जाने के बाद विंडीज़ को तेजी से झटके लगे, हेटमायर, होल्डर और शेफर्ड जल्दी-जल्दी आउट हो गए। लेकिन विंडीज़ अंत में अपने पुछल्ले बल्लेबाजों अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ के महत्वपूर्ण योगदान से मैच जीतने में कामयाब हो ही गया। दोनों ने नौवे विकेट के लिए अविजित 26 रनों की साझेदारी कर, इस मैच को जीतने के टीम इंडिया के इरादों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए पांडया ने 3 और चहल ने 2 विकेट लिए।  

Latest Stories