WC Qualifiers: WI जैसे-तैसे सुपर 6 में पहुंची, टीमों की स्थिति हुई साफ

2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज (West Indies) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) से हारकर भी जैसे-तैसे सुपर 6 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुपर 6 में जगह बनाने वाली 6 टीमें हैं जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

ODI World Cup में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में चल रहे WC Qualifiers में सुपर 6 की तस्वीर साफ हो गई है। अगले राउंड में पहुंचने वाली 6 टीमें तय हो गई हैं। 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज (West Indies) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) से हारकर भी जैसे-तैसे सुपर 6 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

सुपर 6 में जगह बनाने वाली 6 टीमें हैं जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, श्रीलंका (Sri Lanka), स्कॉटलैंड (Scotland) और ओमान(Oman)। जबकि आयरलैंड (Ireland), यूएसए (USA), यूएई (UAE) और नेपाल (Nepal) की टीमों को निराशा हाथ लगी है और वो क्वालिफाई करने से चूक गईं हैं। 

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS: कंगारू टीम ने 89 रन से जीता, विमेंस Ashes का एकमात्र टेस्ट

ग्रुप A से ये टीमें पहुंची सुपर 6 में 

जिम्बाब्वे ने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में USA को 304 रनों से करारी शिकस्त देकर ग्रुप को टॉप किया। इस तरह जिम्बाब्वे ने इस ग्रुप से टेबल टॉपर के रूप में सुपर 6 में प्रवेश किया। मेजबान टीम ने अपने चारों मैच जीतकर आसानी से सुपर 6 में अपनी जगह पक्की की। जबकि नीदरलैंड्स ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 में से 3 मैच जीते और सिर्फ जिम्बाब्वे से हारते हुए दूसरी टीम के तौर पर सुपर 6 मे अपनी जगह पक्की की। 

ये भी पढ़ेंः  Sarfaraz Khan को नहीं चुने जाने को लेकर हुआ खुलासा, इसलिए नहीं हो रहा है उनका चयन

नीदरलैंड्स ने अपने आखिरी मैच में रोचक संघर्ष के बाद मैच टाई होने पर सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को मात दी। वेस्टइंडीज की टीम जो कभी निर्विवाद विश्व चैम्पियन हुआ करती थी, उसे सुपर 6 में जगह बनाने के भी लाले पड़ गए। उसने जैसे-तैसे तीसरी टीम के तौर पर सुपर 6 के लिए क्वालिफाई किया। जिम्बाब्वे के बाद उसे नीदरलैंड्स के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा। इस ग्रुप से USA और नेपाल की टीमें क्वालिफाई करने में असफल रहीं।   

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni को नहीं बल्कि इसे मानते हैं Captain Cool, गावस्कर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम

ग्रुप B से इन टीमों ने सुपर 6 में किया प्रवेश 

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy बंद करो और सिर्फ IPL खेलो, Sarfaraz Khan को नहीं चुनने पर बरसे गावस्कर

ग्रुप B में अभी 2 मैच होने बाकी हैं, लेकिन इस ग्रुप से भी स्थिति स्पष्ट हो गई है। श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। जबकि UAE और आयरलैंड को इस ग्रुप से विदाई लेनी पड़ी है। इस ग्रुप के बाकी के 2 मैच होने के बाद ही टीमों की फाइनल पोजीशन क्लियर होगी। अब तक के मैचों में इस ग्रुप में श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

Latest Stories