Ranji Trophy बंद करो और सिर्फ IPL खेलो, Sarfaraz Khan को नहीं चुनने पर बरसे गावस्कर

टीम इंडिया (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे (WI Tour) के लिए स्क्वाड की घोषणा हो गई है। इस दौरे के लिए जब से टीम घोषित हुई है, तब से टीम के चयन को लेकर चयनकर्ताओं को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit BCCI

Image Credit BCCI

टीम इंडिया (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे (WI Tour) के लिए स्क्वाड की घोषणा हो गई है। इस दौरे के लिए जब से टीम घोषित हुई है, तब से टीम के चयन को लेकर चयनकर्ताओं को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम (Test Team) में चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को जगह नहीं दी है। वहीं टीम में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की एंट्री हुई है। 

दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में कई सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को फिर एक बार नजरंदाज कर दिया गया है। सरफराज खान ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी 6 मैचों में में 3 शतकों की मदद से 92.66 की औसत से 556 रन बनाए हैं। सरफराज ने पिछले सीजन 2021-22 में भी रणजी सीजन में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। 

ये भी पढ़ेंः Test Team के चयन पर भड़के Wasim Jaffer, 4 ओपनर चुनने को बताया बेतुका

Sunil Gavaskar

इस खिलाड़ी को टीम में नहीं लेने पर अब तक कई विशेषज्ञ सवाल उठा चुके हैं। इसी बीच महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी कैरेबियाई टूर के लिए सरफराज (Sarfaraz Khan) को नहीं चुनने पर गुस्से में हैं। उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जताते हुए चयनकर्ताओं से सवाल पूछा है कि आखिर टीम में चयन के लिए अब उस खिलाड़ी को और क्या करना होगा?

ये भी पढ़ेंः इस वजह से रीशेड्यूल हो सकता है, Team India के WI दौरे का पहला टेस्ट

सरफराज को अनदेखा करने पर भड़के गावस्कर 

Image Credit BCCI

दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा, "सरफराज खान पिछले 3 सालों से 100 की औसत से रन बना रहे हैं। उनको टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना पड़ेगा? भले ही वह प्लेइंग इलेवन में नहीं होते, लेकिन उनको टीम में चुना जाना चाहिए था। उनको बताना चाहिए और विश्वास दिलाना चाहिए कि आपके खेल और प्रदर्शन की पहचान हो रही है।" 

ये भी पढ़ेंः Bazball पर मचे घमासान के बीच Ricky Ponting का दावा, McCullum से पहले उन्हें ऑफर आया था

महान सलामी बल्लेबाज सनी गावस्कर ने आगे कहा "अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो रणजी (Ranji Trophy) खेलना बंद करो। कह दीजिए इसका कोई मतलब नहीं है, आप सिर्फ IPL खेलिए और सोचिए कि आप लाल गेंद की क्रिकेट के लिए भी तैयार हैं। आईपीएल में अच्छा खेलकर अगर आप टेस्ट टीम में जगह बना लेंगे, तो फिर रणजी ट्रॉफी का कोई फायदा ही नहीं है।"

Latest Stories