Bazball पर मचे घमासान के बीच Ricky Ponting का दावा, McCullum से पहले उन्हें ऑफर आया था

द एशेज 2023 (The Ashes) का पहला रोमांचक मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच हुए इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड के बैजबॉल (Bazball) Cricket पर काफी चर्चा हो रही है।

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

द एशेज 2023 (The Ashes) का पहला रोमांचक मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच हुए इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड के बैजबॉल (Bazball) Cricket पर काफी चर्चा हो रही है। इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के पहले दिन ही साहसिक निर्णय लेकर 393 रनों पारी घोषित कर दी थी। अंत में उनका यही फैसला हार-जीत का अंतर बना। 

इस मैच के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की काफी आलोचना हो रही है। लेकिन यह भी याद रखने की बात है कि यह बैजबॉल ही है, जिसके सहारे पिछले एक साल में इंग्लैंड की टीम को इतनी सफलता मिली है। 

इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने इस बयान से सनसनी मचा दी है कि मैक्कुलम से पहले उनके पास England Cricket Team के कोच बनने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।  जिसके बाद मैक्कुलम को हेड कोच बनाया गया। 

ये भी पढ़ेंः Champions Trophy को जीत आज ही के दिन, 10 साल पहले Team India बनी थी विश्व विजेता

पोंटिंग का दावा उन्हें पहले ऑफर हुआ था कोच का पद 

Image Credit ICC

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे रिकी पोटिंग ने गुरिल्ला क्रिकेट पॉडकास्ट से बातचीत में ये खुलासा किया। पोंटिंग ने बताया कि "इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन डायरेक्टर रॉब की (Rob Key) ने उनसे संपर्क किया था और उन्हें इंग्लैंड के हेड कोच बनने ऑफर दिया था। मुझे ये ऑफर मैक्कुलम से पहले दिया गया था।  रॉबर्ड की जैसे ही इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर बने थे, उन्होंने मुझे फोन किया था।" 

पोटिंग ने आगे कहा "मैंने उनसे कहा, मैं किसी इंटरनेशनल टीम का हेड कोच बनने के लिए तैयार नहीं हूं। अपनी जिंदगी के जिस पड़ाव पर मैं हूं। मैं पहले ही काफी यात्रा कर चुका हूं। मेरे छोटे बच्चे हैं, अब मैं उनसे उतना दूर नहीं रहना चाहता, जितना मैं पहले रह चुका हूं। जब आपके बच्चे स्कूल में होते हैं तो आप बार-बार जगह नहीं बदलना चाहते।"

ये भी पढ़ेंः WI Tour के लिए Indian Squad का ऐलान, पुजारा हुए बाहर इनको मिली एंट्री

पिछले  साल हुआ था ये घटनाक्रम 

Image Credit ICC

पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में इंग्लैंड को 4-0 से करारी मात दी थी। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए थे। कप्तान जो रूट ने भी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। बल्लेबाजी सलाहकार ग्राहम थॉर्पे और मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले गिल्स को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। क्रिस सिल्वरवुड को कोच के पद से हटाकर उनकी जगह ब्रेंडन मैक्कुलम को रेड बॉल का और मैथ्यू मॉट को व्हाइट बॉल का कोच नियुक्त किया गया था। 

ये भी पढ़ेंः किसमें वीरू को दिखी Dhoni की झलक, जो उन्होंने दिया नए Mr. Cool का तमगा

इसके बाद नियुक्त किए गए नए टेस्ट हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और अपनी योजना में काफी सफल भी रही है। इंग्लैंड के इस अंदाज को बैजबॉल के नाम से जाना जाता है। यह नाम टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के निकनेम बैज से लिया गया है। स्टोक्स और मैक्कुलम की जोड़ी की अगुआई में इंग्लैंड ने पिछले 13 मैचों में से 11 मैच जीते हैं और अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है। 

#ricky ponting #Brendon McCullum #ben stokes #Australia #The Ashes #Bazball #Rob Key
Latest Stories