ENG vs AUS: कंगारू टीम ने 89 रन से जीता, विमेंस Ashes का एकमात्र टेस्ट

गार्नर ने पूरे मैच में 12 विकेट लिए तो वहीं इंग्लैंड (England) की Sophie Ecclestone ने भी पूरे मैच में 10 विकेट लिए। इसके अलावा Annabel Sutherland ने शानदार नाबाद शतक जमाया। तो वहीं Tammy Beaumont ने इंग्लैंड के लिए दोहरा शतक लगाया। 

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

विमेंस एशेज (women's ashes) के एकमात्र टेस्ट मैच (ENG vs AUS) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जीत लिया है। एश्ले गार्नर (Ashleigh Gardner) की घातक गेंदबाजी के दम पर कंगारू टीम ने ये Ashes मैच आखिरी दिन 89 रनों से अपने नाम किया। ट्रेंट ब्रिज, नोटिंघम में खेले गए इस रोमांचक Ashes मैच में पहले 4 दिन कांटे का मुक़ाबला देखने को मिला। मैच कभी इधर तो कभी उधर जाता हुआ दिखा, लेकिन आखिरी दिन गार्नर ने मैच को एकदम एकतरफा कर दिया। 

ये भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan को नहीं चुने जाने को लेकर हुआ खुलासा, इसलिए नहीं हो रहा है उनका चयन

इस मैच में कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिले, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। जहां कंगारू टीम के लिए गार्नर ने पूरे मैच में 12 विकेट लिए तो वहीं इंग्लैंड (England) की सोफी एकेस्टन (Sophie Ecclestone) ने भी पूरे मैच में 10 विकेट लिए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शानदार नाबाद शतक जमाया। तो वहीं ब्यूमाउंट (Tammy Beaumont) ने इंग्लैंड के लिए दोहरा शतक लगाया। 

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni को नहीं बल्कि इसे मानते हैं Captain Cool, गावस्कर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम

इस मैच का लेखा-जोखा इस तरह रहा 

Image Credit ICC

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। कंगारू टीम ने बीच में थोड़ा लड़खड़ाने के बावजूद ऑल आउट होने से पहले अपनी पहली पारी में 473 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। एनाबेल सदरलैंड ने नाबाद शतक लगाया, तो वहीं एलिस पैरी ने नर्वस नाइंटीज़ का शिकार होने से पहले 99 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ताहिला मैकग्राथ ने भी फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड की ओर से सोफी एकेस्टन ने 5 विकेट लिए। 

ये भी पढ़ेंः Ishant Sharma ने Virat की मानसिकता को सराहा, कहा 'अगर मैं उनकी जगह होता तो...'

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी ब्यूमाउंट के दोहरे शतक की मदद से 463 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। एक समय वो ऑस्ट्रेलिया पर लीड लेती नजर आ रही थी, लेकिन कंगारू टीम ने उसके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए। उसने एश्ले गार्नर और ताहिला मैकग्राथ की दमदार गेंदबाजी के बलबूते पर उसे लीड लेने से रोक दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर 10 रन से पिछड़ गई। गार्नर ने 4 तो मैकग्राथ ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से ब्यूमाउंट के अलावा कप्तान हीथर नाइट और नेट स्कीवर ब्रंट ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा डेनियल वैट ने भी अच्छा योगदान दिया। 

दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के बाद कंगारू टीम लड़खड़ा गई और केवल 257 रनों पर ही उसकी दूसरी पारी सिमट गई। हालांकि एक समय उसका स्कोर 1 विकेट पर 149 रन था। मगर उसके बाद उसके विकेट गिरने शुरू हो गए और सोफी एकेस्टन के नेतृत्व में अंग्रेज़ गेंदबाजों ने उसकी पारी जल्द ही समेट दी। कंगारू टीम के लिए बैथ मूनी ने सबसे ज्यादा 85 रनों का योगदान दिया तो वहीं कप्तान एलिसा हिली ने भी पचासा जड़ा। इसके अलावा लीचफील्ड ने भी उपयोगी पारी खेली। सोफी एकेस्टन ने एक बार फिर 5 विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy बंद करो और सिर्फ IPL खेलो, Sarfaraz Khan को नहीं चुनने पर बरसे गावस्कर

मैच जीतने के लिए मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी पारी मात्र 178 रनों पर ही सिमट गई। चौथे दिन इंग्लैंड एक समय बिना किसी नुकसान के 55 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन फिर उसने 110 तक पहुंचते-पहुंचते अपने 5 विकेट गंवा दिए। आखिरी दिन उसे जीत के लिए 158 रनों की आवश्यकता थी, उसके हाथ में 5 विकेट थे। 

पांचवे दिन उसके बाकी के बल्लेबाज सिर्फ 68 रन ही जोड़ सके और उसे 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्नर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और अंग्रेज़ टीम के 8 विकेट झटक कर उसे ऑल आउट करने में अहम रोल अदा किया। इंग्लैंड के लिए सिर्फ डेनियल वैट ने ही अर्धशतकीय पारी खेली।

Latest Stories