/sportsyaari/media/media_files/cn51pZIOTPYcqnUgNpZJ.png)
image credit ipl/ bcci
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमों के बीच IPL 2023 का 65वां मैच खेला गया। आरसीबी ने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करने की अपनी आशाओं को जीवित रखते हुए हैदराबाद को इस मैच में हरा दिया।
SRH vs RCB मैच में आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक और कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) की फिफ्टी के सहारे लक्ष्य हासिल करते हुए ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच की समाप्ति के बाद बात करते हुए आरसीबी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उसके कप्तान फाफ ने इस मैच के बारे में अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें: Shahid Afridi ने Asia Cup को लेकर Pakistan को दी ये सलाह, India से भी जताई इस बात की उम्मीद
फाफ ने मैच के बाद कहा
फाफ ने मैच के बाद इस मैच के बारे में बोलते हुए कहा "मेरी पहली प्रतिक्रिया यही है, कमाल की रन चेज रही ये। पहली पारी के बाद लग रहा था कि यह बहुत अच्छा विकेट है। हमें लगा कि इस विकेट पर 200 एक पार स्कोर था। स्पिनरों के लिए ज्यादा टर्न नहीं थी। वैसे हम अगर बल्लेबाजी के नजरिए से देखें तो हम सही चीजें कर रहे हैं। पिछले गेम में भी हमने गेंद के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था।"
ये भी पढ़ें: KKR के खिलाफ नई जर्सी में दिखेगी Lucknow Super Giants, जानिए इसकी वजह
आगे कोहली के साथ हुए लाजवाब साझेदारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा "हम एक दूसरे के बहुत अच्छे पूरक हैं। हम दोनों अलग क्षेत्र में खेलते हैं, इसलिए किसी को भी हमें गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। हम दोनों मैदान के अंदर और बाहर अच्छे साथी हैं।" फिर उन्होंने कहा "अब हम अगले मैच के लिए चिन्नास्वामी वापस जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वो गेम भी एक अद्भुत मैच होगा। वहां बहुत सारे प्रशंसक होंगे और वहां हमारे लिए एक और जीत जरूरी है।"
ये भी पढ़ें: CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo
विराट और फाफ के दम पर जीता RCB
इस मैच को आरसीबी ने विराटऔर फाफ की शतकीय साझेदारी के बूते 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच कोहली ने एक और आईपीएल शतक पूरा किया। विराट ने अपनी शानदार पारी में 63 गेंदों पर 100 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान फाफ ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। फाफ ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।