KKR के खिलाफ नई जर्सी में दिखेगी Lucknow Super Giants, जानिए इसकी वजह

केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में टीम अब एक अलग ही जर्सी में दिखेगी। Lucknow Super Giants ने ट्वीट करके इस अलग अंदाज में नजर आने की जानकारी दी। 

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम IPL 2023 में एक नई जर्सी में नजर आई थी। पिछले साल जहां पहली बार मैदान में उतरी लखनऊ की टीम की जर्सी का कलर लाइट स्काई ब्लू था, वहीं इस बार उसकी जर्सी का कलर बदल कर नीला कर दिया गया। केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में टीम अब एक अलग ही जर्सी में दिखेगी। LSG ने ट्वीट करके इस अलग अंदाज में नजर आने की जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें: CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo

मोहन बागान के कलर में दिखेगी LSG 

LSG vs GT

केकेआर के खिलाफ जब अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच के लिए लखनऊ की टीम मैदान में उतरेगी, तो वो अपनी नीली जर्सी के बजाय मैरून कलर की जर्सी में नजर आएगी। इस बात की जानकारी LSG ने ट्वीट करके दी। उसने अपने ट्वीट में बताया कि LSG की टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच LSG vs KKR के लिए मोहन बागान (Mohun Bagan) के रंग में नजर आएगी। अपने ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "लखनऊ गजब अंदाज, कोलकाता के रंग में, मोहन बागान और सिटी ऑफ जॉय को समर्पित। 

ये भी पढ़ें: SRH के खिलाफ पिछले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके विराट, जानें कैसा है रिकॉर्ड

दरअसल लखनऊ सुपर जायंटस और कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बागान दोनों टीमों के मालिक संजीव गोयनका ही हैं। जिन्होंने एटीके मोहन बागान क्लब का नाम 1 जून से बदल कर मोहन बागान सुपर जाइंट्स (एमबीएसजी) करने की घोषणा की है। क्लब के नाम से 'एटीके' शब्द को हटाकर उसके अंत में सुपर जाइंट्स जोड़ा जाएगा। एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को हराकर प्रतिष्ठित आईएसएल का खिताब जीता। 

ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: बेकार गई लिविंगस्टन की पारी, दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हराया

नॉक आउट के लिए दावेदार है LSG 

image credit ipl / bcci

आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच अंतिम चरण में पहुंच गए हैं, अब टीमों की स्थिति स्पष्ट होने लगी है। लखनऊ की टीम की बात करें तो नॉक आउट मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करने की रेस बनी हुई है। इस समय लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है। टीम का इस सीजन प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने कुछ मैच अच्छी स्थिति में होने के बावजूद गंवाए, तो वहीं कुछ मैच खराब स्थिति में होने के बावजूद जीते भी हैं।   

Latest Stories