SRH के खिलाफ पिछले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके विराट, जानें कैसा है रिकॉर्ड

आज दुनियाभर के आरसीबी फैंस की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर बनी रहेंगी। हालांकि, मैच से पहले कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहे जो कोहली और आरसीबी के लिए अच्छे नहीं है। कोहली को हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड मिलाजुला ही रहा है। 

New Update
btr

Virat Kohli, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को छोड़ कोई भी टीम ऑफिशियली अंतिम चार में नहीं पहुंची है। गुरुवार को टूर्नामेंट के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) से होगा। ये मैच हैदराबाद अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी।

ये मुकाबला आरसीबी के लिए बहुत अहम होने वाला है। दरअसल, अगर टीम मैच जीत गई, तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और अगर हैदराबाद ने कोई बड़ा उलटफेर कर बैंगलोर को हरा दिया तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तुरंत प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: 8 साल से हैदराबाद में नहीं जीती आरसीबी, रिकॉर्ड शर्मनाक; कैसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

image credit ipl/ bcci

कोहली का चलना जरूरी

इस करो या मरो वाले मैच में दुनियाभर के आरसीबी फैंस की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर बनी रहेंगी। हालांकि, मैच से पहले कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहे जो कोहली और आरसीबी के लिए अच्छे नहीं है। दरअसल किंग कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिकॉर्ड मिलाजुला ही रहा है। 

पूर्व आरसीबी कैप्टन ने हैदराबाद के खिलाफ कुल 20 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 31.61 की औसत और लगभग 137 के स्ट्राइक रेट से 569 रन देखने को मिले। 20 पारियों में वह 4 अर्धशतक लगाने में सफल रहे और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 93 का देखने को मिला।

r

लगातार दो गोल्डन डक 

आंकड़े देखने को भले ही अच्छे लग रहे हो, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ अपनी पिछली दोनों पारियों में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए हैं। आईपीएल 2022 में SRH के खिलाफ खेले दो मैचों में कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद यानि गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। एक बार उनको मार्को यानसेन और दूसरी बार जगदीश सुचीत ने आउट किया था।

ओवरऑल हैदराबाद के खिलाफ विराट कुल 3 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। इतना ही नहीं उन्होंने पिछली 11 पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोई अर्धशतक भी नहीं बनाया है। SRH के खिलाफ कोहली का आखिरी 50+ स्कोर 2018 में देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें- भुवी के पास मलिंगा को पछाड़ने का मौका, मैच में बन सकते हैं 6 रिकॉर्ड

Latest Stories