CSK कोच की हुई शाहरुख खान की टीम में वापसी, अब नाइट राइडर्स से खेलेंगे DJ Bravo

चेन्नई के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अब नाइट राइडर्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। ब्रावो आईपीएल वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए खेलते नजर आएंगे। 

New Update
Bravo

Dwayne Bravo, image twitter

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कई टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अब नाइट राइडर्स की टीम से खेलते नजर आएंगे।

नाइट राइडर्स में हुए ब्रावो की वापसी

आप सोच रहे होंगे ऐसा भला कैसा हो सकता है... लेकिन आप जो सोच रहे हैं, वह गलत नहीं है। अब ब्रावो नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, ब्रावो आईपीएल वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के लिए खेलते नजर आएंगे। 

TKR भी शाहरुख खान के मलिकाना हक वाली ही फ्रेंचाइजी है। फ्रेंचाइजी ने 2023 के सीजन से पहले दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को ट्रेड में वापस अपने साथ शामिल कर लिया है। इससे पहले वह लगातार दो सीजन सेंट किट्स एंड नेविस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। 

खुश हुए ब्रावो

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम में वापसी के बाद ब्रावो की खुशी की कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि इंतजार खत्म हो गया है। घर तो आखिरी घर ही होता है। ट्रिनबागो में वापस आने पर बेहद खुशी है। ब्रावो ने आगे कहा कि नाइट राइडर्स के CEO वैंकी मैसूर अक्सर उन्हें कहते थे कि उनके लिए वापसी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

बता दें कि साल में 2013 से 2020 तक ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए ही खेले थे। साल 2015, 2017, 2018 और 2020 में जब टीम ने टूर्नामेंट जीता, तब वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

IPL में हैं कोच

इस सीजन आईपीएल में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच के रूप में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही उन्होंने इस लीग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।

ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे सफलतम खिलाड़ी माने जाते हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके ही नाम पर दर्ज है। ब्रावो ने 558 टी20 मैचों में दिग्गज खिलाड़ी ने 615 विकेट लिए हैं। बल्ले से भी उनके नाम पर 126.20 के स्ट्राइक रेट से 6896 रन दर्ज है।

ये भी पढ़ें- 'आज मेरा बदला पूरा हुआ...', गुजरात के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ हेटमायर का बयान

ये भी पढ़ें: BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट की प्राइस मनी में वृद्धि की, अब रणजी ट्रॉफी विजेता को मिलेंगे 5 करोड़

Latest Stories