'आज मेरा बदला पूरा हुआ...', गुजरात के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ हेटमायर का बयान

प्लेयर ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वो गुजरात के खिलाफ पिछले साल मिली हार का बदला लेना चाहते थे।

New Update
Shimron Hetmyer

Shimron Hetmyer, IMAGE IPL/BCCI

आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बेहद करीबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को धूल चटाई। राजस्थान ने 3 विकेट से मुकाबला जीता और टीम की जीत के सबसे बड़े नायक रहे स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer).. हेटमायर ने मैच फिनिश करते हुए 26 गेंदों पर 215.38 के तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन बनाए।

गुजरात के खिलाफ मिली इस धमाकेदार जीत के बाद शिमरोन हेटमायर का रिएक्शन सामने आया है। उनका ऐसा कहना है कि टाइटंस के खिलाफ मिली जीत से उनका बदला पूरा हुआ। 

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya को नहीं थी हार की उम्मीद, जानें RR की जीत पर क्या बोले GT के कप्तान

हेटमायर की मुराद हुई पूरी

प्लेयर ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वो गुजरात के खिलाफ पिछले साल मिली हार का बदला लेना चाहते थे। उन्होंने कहा, 

''मेरे पास कोई शब्द ही नहीं हैं। इन खिलाड़ियों के खिलाफ जीतना काफी मुश्किल होता है। इन्होंने हमें पिछले साल 3 बार हराया था, लेकिन आज जाकर वो बदला थोड़ा सा पूरा हुआ है।'' 

उन्होंने आगे कहा, ''मैं इस तरह की परिस्थितियों के लिए प्रैक्टिस करता हूं। इससे तब आपको काफी मदद मिलती है। जब आपको 8 ओवर में 100 रन बनाने हों। नूर अहमद को आखिरी ओवर दिए जाने से मैं खुश था।'' 

सैमसन के साथ हुई कमाल की पार्टनरशिप 

राजस्थान रॉयल्स के सामने 178 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 55 के स्कोर पर पहले 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पारी को संभाला। 

दोनों ने 5वें विकेट के लिए केवल 27 गेंदों पर 59 रन जोड़े। हेटमायर के अलावा संजू ने भी 32 गेंदों पर 60 रनों की कप्तानी पारी खेली। 187.50 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। 

फाइनल में मिली थी हार

IPL 2022 में गुजरात और राजस्थान का आमना-सामना कुल 3 बार हुआ था और तीनों बार हार्दिक एंड कंपनी ने राजस्थान रॉयल्स को धूल चटाई थी। लीग मैच में GT ने RR को 37 रन, क्वालीफायर-1 में और फाइनल में 7 विकेट से मात दी थी।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात को 3 विकेट से हराया

Latest Stories