भागते-भागते Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्कर, माही के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दौड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास पहुंचे और उनसे अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा।

New Update
md

Dhoni Gavasakar, image twitter

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। ये मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया था। इस सीजन सीएसके का अपने होम ग्राउंड पर ये आखिरी मैच भी रहा। चेन्नई की हार के बाद मैदान पर एक ऐसा लम्हा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल, मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दौड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास पहुंचे और उनसे अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ मांगा।

धोनी ने भी अपने सीनियर के अनुरोध को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने पहले गावस्कर की शर्ट पर मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया और फिर उन्हें अपने गले से लगा लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'हमसे विकेट को पढ़ने में गलती हुई', साथ ही ओस को दिया दोष

धोनी का आखिरी मैच!

कयास लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। हालांकि उन्होंने खुद अब तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। जिस-जिस शहर में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच हो रहा है, वहां-वहां फैंस अपनी लोकल टीम के बजाय धोनी को चीयर करने मैदान में पहुंच रहे हैं। सभी अपने प्यारे माही भाई को खास विदाई देना चाहते हैं। 

केकेआर के खिलाफ हुए मैच के बाद धोनी ने पूरे चेपॉक स्टेडियम का चक्कार लगाया। उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टी-शर्ट और क्रिकेट बॉल भी मैच देखने आए दर्शकों को बांटी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह और टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी-अपनी जर्सी पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया।

 

 

मैच का हाल

मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 144/6 का स्कोर बनाया। शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। कोलकाता ने 145 रन का लक्ष्य को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान नितीश राणा नाबाद (57) और रिंकू सिंह ने 54 रन की पारी खेली।

जीत के साथ ही नाइट राइडर्स ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। वहीं चेन्नई 13 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः CSK vs KKR: Rinku Singh और Nitish Rana की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

Latest Stories