CSK vs KKR: Rinku Singh और Nitish Rana की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

CSK ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। कॉनवे ने भी 30 रनों का योगदान दिया।

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हुआ। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए CSK vs KKR मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। CSK ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीएसके के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। 

इसके अलावा कॉनवे ने भी 30 रनों का योगदान दिया। केकेआर के स्पिनर्स ने सीएसके के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने खराब शुरुआत के बाद रिंकू और नितीश की अच्छी बल्लेबाजी से खुद को मैच में बनाए रखा। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 

 ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: आरसीबी से हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ी राजस्थान रॉयल्स की धज्जियां, खूब उड़ा मजाक

CSK की सधी शुरुआत   

image credit ipl/ bcci

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभल कर शुरुआत की। दोनों बल्लेबाज लय पकड़ते नजर आ रहे थे, तभी गायकवाड़ 17 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इसके बाद आए अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने भी डेवोन कॉनवे के साथ अच्छी साझेदारी की।

दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और स्कोर को 61 रनों तक ले गए तभी अजिंक्य रहाणे 16 रन बनाकर चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। रहाणे के आउट होते ही CSK ने तेजी से 3 विकेट और गंवा दिए। जिसके कारण सीएसके का स्कोर 5 विकेट पर 75 रन हो गया। उसकी पारी एकाएक संकट में फंसती नजर आ रही थी। 

 ये भी पढ़ेंः RR vs RCB: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

स्पिनर्स हुए हावी 

image credit ipl/ bcci

अच्छी शुरुआत के बाद सीएसके के लड़खड़ाने के लिए केकेआर के स्पिनर्स तिकड़ी जिम्मेदार रही। उन्होंने मिडिल ओवरों में चेन्नई के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने से तो रोका ही, साथ ही उनके विकेट भी लिए। जहां चक्रवर्ती ने शुरुआती दोनों विकेट निकाले, तो वहीं सुनील नरेन ने अंबाती रायडू और मोइन अली को एक ही ओवर में चलता किया।

इसी बीच एक छोर से टिक कर बल्लेबाजी कर रहे, डेवोन कॉनवे 30 रन बनाकर ठाकुर का शिकार बन गए। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय साझेदारी करके स्थिति को संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 140 तक पहुंचाया।

image credit ipl/ bcci

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए धोनी का जादू आज देखने को नहीं मिला। आखिर में टीम का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट पर 144 रन तक पहुंचा। शिवम दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 48 रनों की पारी खेली।

 ये भी पढ़ेंः "अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो शायद मर जाता", Mohammed Siraj ने किया चौंकाने वाला खुलासा

KKR की खराब शुरुआत 

image credit ipl/ bcci

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में उसके ओपनर रहमतुल्ला गुरबाज दीपक चाहर की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंपेक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। वो 9 रन बनाकर चाहर का दूसरा शिकार बने।

दो विकेट खोने के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 21 रन हो गया। दीपक चाहर का कहर यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाजी जेसन रॉय को भी चलता कर दिया। जिससे केकेआर 33 रन पर 3 विकेट खोकर लक्ष्य से भटकती हुई नजर आई।  

 ये भी पढ़ेंः Rajasthan Royals की शर्मनाक हार, RCB ने करो या मरो वाले मैच में 112 रन से हराया

रिंकू और नितीश ने केकेआर को संभाला  

image credit ipl/ bcci

फिर पिच पर स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) जम गए, दोनों ने चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। दोनों ने न सिर्फ विकेटों के पतझड़ को रोका, बल्कि रन गति को भी अच्छा किया। रिंकू ने एक और अच्छी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। नितीश ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उनका अच्छा साथ निभाया। 

इसके बाद नितीश ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर रिंकू रन आउट हो गए। रिंकू ने आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 54 रनों की लाजवाब पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। इसके बाद राणा ने रसल के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। राणा 57 रनों पर और रसल 2 रन पर नाबाद रहे।  

Latest Stories