'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

MS Dhoni ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट के संकेत दे ही दिए। शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी ने कहा कि ये उनके करियर का आखिरी दौर है।

New Update
ms dhoni

MS Dhoni, image ipl/bcci

IPL 2023 शुरू होने से पहले सभी के जहन में बस एक ही सवाल था.. क्या यह धोनी का आखिरी सीजन होगा? वह आईपीएल 2024 खेलेंगे या नहीं? माही कब अपने संन्यास का ऐलान करेंगे? और ना जाने क्या-क्या... आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग से भी रिटायरमेंट के संकेत दे ही दिए। शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी ने कहा कि ये उनके करियर का आखिरी दौर है।

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni की दीवानगी ऐसी कि फैन ने छोड़ा एग्जाम, बोला- वो तो अगले साल भी...

2020 में लिया था संन्यास 

पूर्व विश्व विजयी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इसके बाद से वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं। दुनिया भर के फैंस आज भी माही की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार को लेकर धोनी ने कहा- 

''और क्या कहूं .. सब कुछ कह चुका हूं ..यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है।''

बैटिंग को लेकर भी बोले

मौजूदा सीजन में धोनी को अधिक बल्लेबाजी के मौके नहीं मिल पाए। इसको लेकर उन्होंने कहा- ''बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं है।''

धोनी ने इस 4 पारियों में 59 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का देखने को मिला। अपनी छोटी-छोटी पारियों से चेन्नई के कप्तान ने फैंस को भरपूर मनोरंजन किया है।

ये भी पढ़ेंः 41 की उम्र में भी कम नहीं हुई MS Dhoni की फुर्ती, विकेट के पीछे से बना दिया यह रिकॉर्ड

अवॉर्ड ना मिलने का अफसोस

SRH के खिलाफ उन्होंने एडेन मार्करम का एक शानदार कैच भी पकड़ा। उम्मीद जताई जा रही थी माही को इस कैच के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पोस्ट मैच सेरेमनी में जब इसको लेकर हर्षा भोगले ने धोनी से सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- 

''उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया। मुझे लगा कि यह एक शानदार कैच है। मुझे एक बहुत समय पहले का मुकाबला याद है। राहुल द्रविड़ उस समय कीपिंग कर रहे थे। उन्होंने भी एक ऐसा ही कैच लिया था।''

चेन्नई की चौथी जीत

मैच की बात करें तो सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा (34) टॉप स्कोरर रहे। जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। 135 रन का टारगेट को सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जीत में ओपनर डेवोन कॉनवे ने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। 6 मैचों में चेन्नई की चौथी जीत है। टीम को इस बार प्लेऑफ की रेस का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः CSK vs SRH: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Latest Stories