David Warner की धीमी पारी पर भड़के सहवाग, बोले- 'मत खेलो आईपीएल'

वीरेंद्र सहवाग का ऐसा कहना है कि अगर David Warner टीम के लिए मैच जिताई पारी नहीं खेल सकते तो उन्होंने आईपीएल में आकर खेलने की जरूरत नहीं है।

New Update
k

Virender Sehwag on David Warner, Image IPL/BCCI

पिछले 3-4 सीजन से फैंस के दिलों पर राज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मानो किसी की नजर लग गई है। आईपीएल 2023 में टीम एक के बाद लगातार 3 मैच गंवा चुकी है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों का फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट के 11वें मैच में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 57 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। 

टीम की बैटिंग इतनी खराब थी कि कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) को छोड़कर  कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65 रन का योगदान दिया। हालांकि, इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 118.18 का देखने को मिला। जिससे पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) काफी नाखुश नजर आए। 

ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म के बीच माही के शरण में पहुंचे SKY... धोनी से मिला गुरुमंत्र

वीरू ने लगाई फटकार 

सहवाग का ऐसा मानना है कि वॉर्नर अगर जल्दी आउट हो जाते, तो पॉवर हिटर्स दिल्ली को मैच जीता सकते थे। क्रिकबज के शो पर पूर्व भारतीय ओपनर ने DC के कप्तान को फटकार लगाते हुए कहा- 

''डेविड, यदि आप सुन रहे हैं, तो कृपया अच्छा खेलें। 25 गेंदों में 50 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल से सीखें, उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल में आकर न खेलें। टीम के लिए बेहतर होता कि डेविड वॉर्नर 55-60 रन बनाने के बजाय 30 रन पर आउट हो जाते। रोवमैन पॉवेल और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी बहुत पहले आ सकते थे और शायद कुछ कर भी सकते थे। उन खिलाड़ियों के लिए ज्यादा गेंदें नहीं बची थी, और वे टीम में बिग हिटर हैं।''  

ये भी पढ़ें- David Warner ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने

118 का स्ट्राइक रेट 

दिल्ली के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य था और टीम ने 36 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। वॉर्नर एक छोर को पकड़कर जरूर खड़े रहे, लेकिन रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ अटैक न कर सके। इसका नतीजा टीम के रिजल्ट पर देखने को मिला। बढ़ते दबाव के बीच अन्य खिलाड़ी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट खोते चले गए। अक्षर पटेल (2), रोवमैन पॉवेल (2) और विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने 7 रन बनाए। 

अब तक खेले 3 मैचों में वॉर्नर ने 52.67 की शानदार औसत से 158 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117 का है। दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी 11 लीग मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम को अपने कप्तान ने ताबड़तोड़ और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें- CSK को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए Deepak Chahar... 4-5 मैचों से होंगे बाहर!

ये भी पढ़ें- हार के बाद Rohit Sharma ने लगाई सीनियर्स की क्लास, बोले- बहादुरी से खेल दिखाना होगा

 

Latest Stories