'हम जोरदार वापसी करेंगे', RCB के बाहर होने पर इमोशनल हुए Kohli; सोशल मीडिया पर लिखा..

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। बैंगलोर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन सामने आया है।

New Update
Virat Kohli

Virat Kohli, image twitter

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग में टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। RCB के लिए ये करो या मरो वाला मैच था, जिसमें टीम फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही। बैंगलोर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन सामने आया है।

ये भी पढ़ेंः WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली हुए चोटिल

क्या बोले विराट?

आरसीबी के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद कोहली का पहला रिएक्शन सामने आया है। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने दुनियाभर के आरसीबी फैंस का शुक्रिया अदा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने लिखा- 

''एक ऐसा सीजन जिसमें कुछ खास पल थे, लेकिन बदकिस्मती से हम अपने टारगेट को हासिल नहीं कर पाए। निराश हैं, लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे लॉयल सपोटर्स को बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हर वक्त हमें सपोर्ट किया।''

कोहली ने आगे लिखा-

''टीम कोच और मेरे साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारा लक्ष्य मजबूत वापसी करना है।''

16 साल से ट्रॉफी का इंतजार 

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, तब से लेकर अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। इस बार आरसीबी फैंस उम्मीद लगाकर बैठे छे कि शायद उनका कप जीतने का सपना साकार होगा, लेकिन सभी का हाथ बड़ी नाकामी लगी। 

फ्रेंचाइजी ने 14 मैचों में 7 जीते और इतने में ही हार का मुंह देखना पड़ा। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम 14 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर रही।

कोहली का बोला बल्ला

विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो इस सीजन उनका बल्ला खूब बोला। 14 मैचों में किंग कोहली ने 53.25 की शानदार औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से कुल 639 रन बनाए, जिसमें लगातार 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 100 और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ेंः 1, 2 या 3 नहीं शतकीय पारी में Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रच दिया इतिहास

#Virat Kohli #rcb #IPL 2023 #royal challengers bangalore #RCB vs GT
Latest Stories