WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली हुए चोटिल

हार के साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई। आरसीबी फैंस अब तक इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि विराट कोहली (Virat Kohli Injured) की इंजरी से जुड़ी एक खबर सामने आ गई।

New Update
Virat Kohli Injured

Virat Kohli Injured

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल 2023 में आगे का सफर खत्म हो गया है। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए करो या मरो मैच में आरसीबी को 6 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई। आरसीबी फैंस अब तक इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि विराट कोहली (Virat Kohli Injured) की इंजरी से जुड़ी एक खबर सामने आ गई।

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो गया Dinesh Karthik का करियर? आईपीएल 2023 में 4 बार शून्य पर आउट

f

कैच पकड़ते हुए चोटिल

दरअसल, आखिरी लीग में विराट कोहली कैच लेने के प्रयास को खुद को चोटिल करा बैठे। 15वें ओवर में कोहली ने विजयकुमार वैशाख की गेंद पर विजय शंकर (53) का शानदार कैच लपका। विराट ने आगे की तरफ डाइव लगाकर डीप मिड विकेट पर कमाल का कैच पकड़ा।

किंग कोहली ने कैच जरूर पकड़ा, लेकिन इस दौरान उनका घुटना तेजी से मैदान पर जा लगा। वह काफी दर्द में नजर आए और लंगड़ाते हुए मैदान पर से बाहर चले गए। वह फिर मैदान पर नहीं लौटे और डग-आउट में बैठकर ही मैच देखते रहे। 

सामने आई अपडेट

विराट की चोट ने फैंस के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता भी बढ़ा दी है। अगले महीने टीम इंडिया को ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलना है। हालांकि आरसीबी हेड कोच संजय बांगर के अनुसार कोहली की चोट गंभीर नहीं है। बांगर ने विराट की चोट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- 

"विराट के घुटने में चोट लगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी सीरियस है। 4 दिनों के अंदर उन्होंने बैक-टू-बैक 2 शतक बनाए हैं। वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जो ना केवल बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं। कोहली ने काफी रनिंग की। कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज, 35 ओवर के लिए वह मैदान पर थे। वह अपना बेस्ट दे रहे थे। हां, ये चिंता का विषय जरूर है, लेकिन मुझे नहीं लगता की उनकी इंजरी में कुछ भी गंभीर है।" 

ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

WTC Final भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। ये हाई-वोल्टेज मैच 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा। याद दिला दें कि विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी इस मैच में नजर नहीं आएंगे।

ये भी पढ़ें- फाफ ने बताया क्यों प्लेऑफ में नहीं पहुंची RCB, दिनेश कार्तिक के फ्लॉप शो पर बोले...

Latest Stories