1, 2 या 3 नहीं शतकीय पारी में Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रच दिया इतिहास

गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम का तूफान आया। विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन का टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली।

New Update
Virat

Virat Kohli, image ipl/bcci

पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड एक बार फिर से किंग कोहली के सामने नतमस्तक हो गया है। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम का तूफान आया। विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन का टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। लगभग 159 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में पूर्व आरसीबी कैप्टन ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली का आईपीएल में ये छठा शतक रहा। 

विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर आरसीबी ने ना सिर्फ मैच 8 विकेट से जीता, बल्कि प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति भी काफी मजबूत कर ली। क्रिकेट के गलियारों में इस समय बस विराट के नाम के ही चर्चे हैं। 

ये भी पढ़ेंः क्लासेन के शतक पर भारी पड़ी Virat Kohli की पारी, आरसीबी ने 8 विकेट से जीता मैच

अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आइए डालते हैं, एक नजर ऐसे ही कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर...

image credit ipl/ bcci

- विराट कोहली बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 फॉर्मेट में कोहली का ये 7वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पीछा छोड़ दिया। रोहित-राहुल के नाम पर टी20 में 6 शतक दर्ज है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (4) का नाम आता है।

- विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली अब तक इस लीग के इतिहास में कुल 6 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल (6) की बराबरी की।  

- कोहली का ओवरऑल टी20 क्रिकेट में ये 7वां रहा। इस शतक के साथ ही फटाफट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी भी बन गए। विराट से आगे क्रिस गेल (22), बाबर आजम (9), मािकल क्लिंजर (8), डेविड वॉर्नर (8) और एरोन फिंच (8) का नाम आता है।

ये भी पढ़ें- RR vs RCB: Virat Kohli ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

- आईपीएल में टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली का यह दूसरा शतक रहा। इस मामले में उन्होंने बेन स्टोक्स (2) की बराबरी की।

- इस सीजन विराट कोहली अब तक 13 पारियों में 44.83 की शानदार औसत से कुल 538 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। 

- विराट कोहली (3) घर से बाहर खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके बाद जोस बटलर (2), क्विंटन डी कॉक (2), क्रिस गेल (2) और केएल राहुल (2) का नाम आता है।

- मैच के बाद विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। आरसीबी के लिए उनका ये 16वां अवॉर्ड रहा। 

image credit ipl/ bcci

- हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में विराट कोहली का ये पहला टी20 शतक रहा।

- विराट कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल और चैंपियंस लीग मिलाकर 7500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

 ये भी पढ़ेंः बैसाखी से सहारे चलते नजर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Latest Stories