बैसाखी से सहारे चलते नजर आए KL Rahul, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी चोट से परेशान है। इनमें एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी है। हाल ही में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे।

New Update
KL Rahul

image KL Rahul instagram

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी चोट से परेशान है। इनमें एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का भी है। हाल ही में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उस मुकाबले में वह ठीक से चल भी नहीं पाए और 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। 

बाद में मुंबई में हुए स्कैन के बाद पता चला कि राहुल का जांघ में चोट आई है, जिसके लिए उनको जल्द से जल्द सर्जरी करानी होगी। इस इंजरी के बाद वह आईपीएल के बचे हुए मैचों से भी बाहर हो गए। आईपीएल के साथ-साथ राहुल ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी खुद को बाहर कर दिया।

ये भी पढ़ेंः WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक

सफल हुई सर्जरी 

केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सर्जरी की जानकारी देते हुए लिखा, ''मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा। चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहा रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न हो।''

अब सर्जरी के बाद राहुल की पहली तस्वीर सामने आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो शेयर की है। पहली फोटो में वह सड़क पर वॉकर के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी आथिया शेट्ठी के साथ दिखाई रहे हैं। बता दें कि राहुल को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 महीनों के समय लगेगा। 

क्रुणाल बने कप्तान

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल की जगह ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी ने अनुभवी बैटर करुण नायर को टीम में शामिल किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

लखनऊ फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। टीम 12 में से 6 मैच जीत चुकी है और 13 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है।

WTC के लिए भी हुआ बदलाव

वहीं बीसीसीआई ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम ने शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई इंडियंस के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में चुना है। WTC Final 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा और फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Latest Stories