भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच अभी यूथ टेस्ट चेन्नई में एक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबलें में भारत के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मुकाबलें के पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
वहीं पहले दिन वें 81 रनों पर नाबाद थे जहां उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इस मुकाबलें के दूसरे दिन उन्होंने कमाल पप्रदर्शन जारी रखते हुए मात्र 58 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ अंडर 19 क्रिकेट में इतिहास में वें सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इसके अलावा वें सबसे युवा खिलाड़ी भी बने है जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा हो।
Vaibhav Suryavanshi का कैसा रहा है करियर
सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बिहार के लिए मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया। इस युवा ओपनर ने केवल 58 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी स्तर पर सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले, अर्धशतक बनाकर उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल हुसैन शांतो का 2013 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ 14 साल और 231 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाया था।
ब्रायन लारा को आदर्श मानने वाले वैभव सूर्यवंशी के पास एक बार फिर युवा वनडे टीम में जगह बनाने का मौका हो सकता है, और उन्हें 2026 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी चुना जा सकता है। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मेरा आदर्श ब्रायन लारा है। मैं उनके वीडियो और बल्लेबाजी शैली को देखता हूं। मुझे उनकी 400 रन की नाबाद पारी बेहद पसंद है। मैंने इसे कई बार देखा है। लारा की सबसे अच्छी बात यह है कि वे मैच बीच में नहीं छोड़ते, हार नहीं मानते। मैंने उनमें मैच जीतने का जज़्बा देखा है और यही चीज़ मैं उनसे सीखना चाहता हूँ। मुझे उनका गेंदबाजों पर दबाव बनाना और मैच को अंत तक लेकर जीतने का तरीका बेहद पसंद है। मैं भी उसी तरह गेंदबाजों पर हावी होना चाहता हूँ, जैसे लारा होते थे।"
IND U-19 vs AUS U-19: कैसा है मुकाबलें का हाल
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए ऑस्ट्रलिया की टीम ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ा है जहां वें 104 रन बना कर रनआउट हो गये है। ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों के जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना दिए है जहां अभी विहान और सोहम पटवर्धन बल्लेबाज़ी कर रहे है।
READ MORE HERE :