ICC Champions Trophy 2025: कोहली या रोहित नहीं, ये धाकड़ खिलाड़ी है भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल बल्लेबाज

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बहुत लंबी है। जानिए इस सूची में Virat Kohli किस स्थान पर हैं?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Top 5 Indian Batsman to Score Most Runs in ICC Champions Trophy History

Top 5 Indian Batsman to Score Most Runs in ICC Champions Trophy History

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Top 5 Indian Batsman to Score Most Runs in ICC Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में डेढ़ महीने से भी कम समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। अब तक 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है और 2024 में ICC इसके नौवें संस्करण का आयोजन करने वाला है। ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जिन्होंने कई बार इस टूर्नामेंट में भाग लेकर रनों की बरसात की है। मगर यहां हम उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं।

Top 5 Indian Batsman to Score Most Runs in ICC Champions Trophy History

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 10 मैच खेलकर 701 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका कुल औसत 77.88 का रहा है और वो अब तक 3 शतक और तीन ही फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे गजब की बात यह है कि धवन का इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्ट्राइक रेट 101.59 का है।

धवन चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 90.75 के अविश्वसनीय औसत से 363 रन बनाए थे। उसके चार साल बाद 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी धवन ने 5 मैच खेलकर 338 रन बना डाले थे। इस बार उन्होंने 67.60 के औसत से रन बनाए और इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल

शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं। सबसे आखिर में रोहित शर्मा हैं, जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 481 रन बना चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इस टूर्नामेंट में शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा, तीनों प्लेयर 50 से अधिक के औसत से रन बनाते आए हैं।

  • शिखर धवन - 701 रन
  • सौरव गांगुली - 665 रन
  • राहुल द्रविड़ - 627 रन
  • विराट कोहली - 529 रन
  • रोहित शर्मा - 481 रन

Read More Here:

"आगे लगे चाहे बस्ती में..." ऑस्ट्रेलिया में हारने का Rohit Sharma को नहीं कोई गम, विज्ञापन करने में जुटे हिटमैन

बॉर्डर गावस्कर के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी Mohammed Shami को नहीं मिलेगा मौका? यह स्टार आलराउंडर बाहर!

आज ही के दिन 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को किया था चित, BGT किया था अपने नाम, जमकर नाचे थे खिलाड़ी

Gautam Gambhir: मामला गंभीर है! BCCI इस दिन देखेगी कोच गौतम का रिपोर्ट कार्ड? अगर फेल हुए तो...

Latest Stories