Top 5 Batsman With Most Fifties in Champions Trophy All Time: अब बस कुछ हफ्तों बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरू हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 8 साल के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को वापस लाने का फैसला किया था। 1998 में शुरुआत के बाद इस टूर्नामेंट को कुल 8 बार करवाया जा चुका है और आखिरी बार इसका आयोजन 2017 में करवाया गया था।
ढाई दशक से भी ज्यादा समय में चैंपियंस ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं। किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। खेल जगत में यह बहुत पुरानी कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। मगर यहां हम एक ऐसे कीर्तिमान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी टॉप-5 लिस्ट में चार तो भारतीय खिलाड़ी हैं और इस फेहरिस्त में छठे स्थान पर भी एक भारतीय ही है।
Top 5 Batsman With Most Fifties in Champions Trophy All Time
यहां हम बात कर रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक हाफ-सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अभी संयुक्त रूप से शिखर धवन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है। ये तीनों ही भारतीय हैं और तीनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में 6-6 फिफ्टी लगाई थीं।
चौथे स्थान पर भारत की वनडे और टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो अब तक इस टूर्नामेंट में 5 फिफ्टी जड़ चुके हैं। चूंकि रोहित अब भी खेल रहे हैं, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक और हाफ-सेंचुरी लगाते ही वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में धवन, द्रविड़ और गांगुली की बराबरी कर लेंगे।
टॉप-5 में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन का है, उन्होंने भी रोहित शर्मा की तरह पांच फिफ्टी लगाई थीं। दरअसल टॉप-6 में 5 भारतीय हैं क्योंकि छठे स्थान पर विराट कोहली हैं, उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच हाफ-सेंचुरी लगाई हैं।
शिखर धवन - 6 फिफ्टी
सौरव गांगुली - 6 फिफ्टी
राहुल द्रविड़ - 6 फिफ्टी
रोहित शर्मा - 5 फिफ्टी
डेमियन मार्टिन - 5 फिफ्टी
विराट कोहली - 5 फिफ्टी
Read More Here:
Varun Aaron Retirement: दिग्गज भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास