IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, Tim David बीबीएल में है कमाल के फॉर्म में, जिताए 2 मुकाबलें

Tim David: टिम डेविड ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से होबार्ट हरिकेंस को कई मैच जिताए हैं। हाल ही में सिडनी थंडर के खिलाफ डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
David

Tim David

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2025 की नीलामी में जिस खिलाड़ी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भरोसा जताया था, वह अब अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहा है। टिम डेविड ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से होबार्ट हरिकेंस को कई मैच जिताए हैं। हाल ही में सिडनी थंडर के खिलाफ डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। क्रिस जॉर्डन के साथ उनकी साझेदारी ने होबार्ट को आसान जीत दिलाई।  

 

डेविड का तूफान, थंडर पस्त

सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों ओपनर मिचेल ओवन व मैथ्यू वेड जल्दी पवेलियन लौट गए। चार्ली वकीम भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन टिम डेविड ने क्रीज पर आते ही तेज-तर्रार बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने थंडर के गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया और नाबाद पवेलियन लौटे।  

फॉर्म में हैं टिम डेविड

टिम डेविड इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में उन्होंने 55 की औसत से 167 रन बनाए हैं। डेविड अब तक 14 छक्के और 11 चौके जड़ चुके हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 185 से भी ज्यादा है। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी को देखकर आरसीबी के फैंस काफी उत्साहित होंगे क्योंकि डेविड इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।  

होबार्ट हरिकेंस अंक तालिका में शीर्ष पर

बिग बैश लीग की अंक तालिका में होबार्ट हरिकेंस ने 7 में से 5 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। सिडनी सिक्सर्स 4 जीत के साथ दूसरे और सिडनी थंडर 8 में से 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, ब्रिसबेन हीट ने 7 में से 3 मुकाबले जीते हैं और चौथे स्थान पर काबिज है।

 

 

Read More Here:

 

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

 

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

 

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

 

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories