ऐसे खिलाड़ी जिन्होने नहीं खेला एक भी टी20I मैच, लेकिन IPL में बतौर कप्तान खेले

हम आपको ऐसे ही एक अनूठे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, आईपीएल में कुछ ऐसे कप्तान भी हुए हैं, जिन्होने अपने करियर में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन आईपीएल में बतौर कप्तान खेले है। किसी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया तो किसी ने दो टीमों की कमान संभाली है। 

0

image credit google

New Update

आईपीएल 2023 की काउंटडाउन शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत पिछली चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से होगी। ये मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाईजी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोई भी टीम अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। 

अब तक आईपीएल में कई अजीबो गरीब चीजें देखने को मिली हैं, कई अनूठे रिकॉर्ड भी बने हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक अनूठे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, आईपीएल में कुछ ऐसे कप्तान भी हुए हैं, जिन्होने अपने करियर में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन आईपीएल में बतौर कप्तान खेले है। किसी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया तो किसी ने दो टीमों की कमान संभाली है। 

ये भी पढ़ें: RCB का अनबॉक्स इवेंट, डीविलियर्स और गेल को मिला हॉल ऑफ द फेम

इस लिस्ट में शामिल सभी क्रिकेटर दिग्गज टेस्ट और वनडे प्लेयर रहे हैं। इन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं। 

1- अनिल कुंबले 

a kumble

टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके अनिल कुंबले का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। अपनी कप्तानी से टीम इंडिया को जुझारू बनाने वाले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने आईपीएल में RCB की टीम के लिए कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी का लोहा सारी दुनिया ने मानती थी। अनिल कुंबले ने अपने आईपीएल में खेले 42 मैचों में से 26 मैचों में आरसीबी टीम की कमान संभाली। इनमें से 15 मैचों में टीम को उनकी कप्तानी में जीत हासिल हुई, और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

2008 के पहले आईपीएल से 2010 तक आरसीबी की टीम के लिए खेलने वाले कुंबले ने 45 विकेट अपने नाम किए। लेकिन मजे की बात ये है कि उन्होने टीम इंडिया के लिए कभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट नही खेला। उन्होंने टी20 के लिए टीम का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। इसी कारण युवा खिलाड़ियों को इस छोटे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सका।  

ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया प्लेयर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, देखें किस कैटेगरी में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

2- सौरव गांगुली 

image credit google

टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। उन्होने अपनी कप्तानी से टीम इंडिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया।  उनकी कप्तानी इतनी जबर्दस्त थी, कि उनकी कप्तानी की सारी दुनिया कायल थी। गांगुली की आईपीएल में कप्तानी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में एक नहीं बल्कि 2-2 टीमों की कप्तानी की है। सौरव ने आईपीएल में केकेआर के अलावा पुणे वॉरियर्स टीम की कमान संभाली थी। 

उन्होने अपने 59 मैचों में से 42 मैचों में टीम कि अगुवाई की। लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट जैसी कामयाबी नहीं मिली। उन्होने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को 17 मैच जिताए, वहीं 25 मैचों में उनकी टीम को हार मिली। पर हैरानी की बात है कि टीम इंडिया की ओर से उनका कभी टी20 में डेब्यू भी नही हुआ। इसका कारण ये था कि अन्य कई सीनियर खिलाड़ियों की तरह उन्होने भी टी20 खेलने से मना कर दिया था।  

ये भी पढ़ें: DCW vs MIW: WPL 2023 का फाइनल जीती मुंबई, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

3- शेन वॉर्न 

image credit google

स्पिन के जादूगर माने जाने वाले शेन वॉर्न का नाम भी इस लिस्ट में है। हालांकि इस गजब के गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और वनडे अनेकों बड़ी-बड़ी जीत दिलाईं, मगर उन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट कभी नहीं खेला। लेकिन वॉर्न ने आईपीएल में न सिर्फ राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की, बल्कि टीम को आईपीएल का पहला चैंपियन बनने का गौरव भी दिलाया। शेन वॉर्न ने आईपीएल में 2008 से लेकर 2011 तक टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होने 55 मैचो में 57 विकेट तो लिए ही, साथ ही अपनी कप्तानी से आईपीएल में भी चार चांद लगा दिए। 

उनकी कप्तानी में टीम ने 55 मैचों में से 30 मैच जीते, जबकि 24 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं एक मैच टाई पर समाप्त हुआ। उनकी कप्तानी की खासियत ये थी कि उनकी टीम में अन्य टीमों कि तरह बड़े स्टार नहीं थे, लेकिन उन्होने न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को लड़ना सिखाया, बल्कि ये विश्वास भी दिलाया कि हम ट्रॉफी जीत सकते हैं। ये उनकी जादुई कप्तानी ही थी जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ अच्छा खेल दिखाया, बल्कि बड़ी टीमों को पछाड़ते हुए खिताब भी जीत लिया। उनके निधन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनके सम्मान में उन्हें कैप्टन फॉर एवर करार दिया। 

ये भी पढ़ें: RCB फैंस को इस बार खिताब जीतने की आशा, कोहली पर जताया भरोसा

4- वीवीएस लक्ष्मण   

vvs lakshman

टेस्ट क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को वनडे में भी कुछ अच्छी पारियां खेलने के बावजूद ज्यादा मौके नहीं दिए गए, क्योकि उन्हें केवल टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही माना जाता था। इसलिए टीम इंडिया के लिए टी20 में उन्हें मौका मिलने की उम्मीद थी भी नहीं, और हुआ भी कुछ ऐसा ही। वो टीम इंडिया के लिए कभी टी20 क्रिकेट नही खेल सके। 

आईपीएल में मगर उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला था। उन्होने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए कप्तानी की थी। लेकिन उनका कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों जगह प्रदर्शन खराब रहा। बल्लेबाजी करते हुए जहां उन्होने 20 मैच 282 रन बनाए, वहीं उन्होने 6 मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए 5 मैच गंवाए, और केवल एक मैच में ही टीम को जीता सके।   

#IPL #Shane Warne #Anil Kumble #SOURAV GANGULY #VVS LAXMAN
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe