Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें 9 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर रहेंगी। हालांकि यह आसान काम नहीं होने वाला है। गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) के सामने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम खड़ी होगी। इस टीम ने अतीत में कई जख्म दिए हैं, जिससे भारतीय फैंस आज तक नहीं उबर पाए हैं।

आगामी मुकाबले को लेकर इंडियन टीम ने बीते दिन खास तैयारी की। बल्लेबाजी, गेंदबाजी व फील्डिंग का अभ्यास करने के अलावा खिलाड़ी स्विमिंग पूल व रिहैब सेशन में दिखाई दिए। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक स्पेशल वीडियो साझा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Team India के खिलाड़ियों की खास तैयारी

न्यूजीलैंड के विरुद्ध दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) तैयार है। बीते शुक्रवार 7 मार्च को टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया।

इसमें खिलाड़ी पहले तो नेट्स में खूब पसीना बहाते हुए दिखे। वहीं इसके बाद टीम के कुछ स्टार क्रिकेटर जैसे- विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत आदि ने स्विमिंग पूल में काफी समय बिताया। वहीं वीडियो आगे बढ़ा, तो कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर आदि कुछ क्रिकेटर टीम के फीजियो थेरेपिस्ट द्वारा मसाज लेते हुए दिखाई दिए।

आखिरी में पूरी टीम ने एक मजेदार खेल खेला। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच जमकर उत्साह देखने को मिला। दरअसल यह गेम बड़े मैच से पहले टीम बॉन्डिंग को ध्यान में रखते हुए रखा गया था।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

DC vs GG: आखिरी 27 गेंद में ठोक डाले 55 रन, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक; दिल्ली को 5 विकेट से हराया

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।