Team India Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 29 जून, शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. जीत के बाद टीम इंडिया तय समय पर घर वापस नहीं आ सकी थी। बता दें कि टीम इंडिया अपने वतन लौट चुकी है, साथ ही बारबाडोस से टीम इंडिया सीधा दिल्ली पहुंची थी। टीम इंडिया के पहुंचने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अलग ही नज़ारे दिखाई दिए हैं।

मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जबरदस्त स्वागत देखें विडियो

आपको बता दें कि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी पकड़े हुए नज़र आए, साथ ही ट्रॉफी पकड़े हुए रोहित शर्मा के गले में विनिंग मेडल भी दिखाई दिया। विराट कोहली भी मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ी भी नज़र आए, साथ ही यह विडियो काफी दिलचस्प हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून, शनिवार को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। खिताबी मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब टीम इस चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ घर वापस लौट आई है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।