Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद एक महत्त्वपूर्ण सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जहां इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही हैं।
ये टेस्ट सीरीज नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा है और इसी कारण Team India के ऊपर काफी दबाव भी होगा क्योंकि पिछली बार वें फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। इसी कारण इस बार टेस्ट टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते है जहां इस आर्टिकल में हम भारत की संभावित टीम के बारे में चर्चा करेंगे।
Rohit Sharma ही होंगे कप्तान, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान:
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की जगह और फॉर्म को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में Team India के लिए उपकप्तान का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।
किन – किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा?
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल बल्लेबाज़ी क्रम का भार संभालेंगे। वहीं इस सीरीज के लिए करुण नायर को बीसीसीआई Team India में मौक़ा दे सकती थी।
इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर टीम में ऑल राउंडर का रोल निभाएंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह के साथ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा तेज़ गेंदबाज़ी का भार सँभालते हुए नजर आएंगे।
Team India की संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज़), शुभमन गिल (बल्लेबाज़), विराट कोहली (बल्लेबाज़), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), के एल राहुल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी (ऑल राउंडर), करुण नायर (बल्लेबाज़), रविंद्र जडेजा (ऑल राउंडर), वॉशिंगटन सुंदर(ऑल राउंडर), शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज़), मोहम्मद शमी (गेंदबाज़), मोहम्मद सिराज (गेंदबाज़), हर्षित राणा (गेंदबाज़)
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।