Team India New Jersey हुई लांच, BCCI ने सोशल मीडिया पर डालीं तस्वीरें

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 1-0 से अपने नाम किया था। पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण नतीजा नहीं आ सका था।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

image credit bcci

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसे टीम इंडिया (Team India) ने 1-0 से अपने नाम किया था। पहला टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट में बारिश के कारण नतीजा नहीं आ सका था। अब दोनों टीमों के बीच ओडीआई सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया नई जर्सी (Team India New Jersey) के साथ उतरने वाली है। 

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है

बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की 

image credit bcci

भारत टेस्ट सीरीज की ही तरह वनडे सीरीज में भी नई जर्सी में नजर आएगी। 26 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की। इसका डिजाइन भी टेस्ट जर्सी जैसा ही है, सिर्फ कलर सफेद की जगह नीला है। बीसीसीआई ने नई जर्सी में खिलाड़ियों का फोटो शूट कराते हुए वीडियो भी जारी किया। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार, 27 जुलाई से होने वाली है। 

ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए नजरअंदाज किए जाने पर, Dhawan के भविष्य पर उठे सवाल?

टीम इंडिया का ओडीआई में भी दावा मजबूत 

टेस्ट सीरीज की तरह टीम इंडिया को इस ओडीआई सीरीज (odi series) में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन वेस्टइंडीज टीम पलटवार की क्षमता रखती है। उसके कई खिलाड़ी अपने बूते पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं। इसलिए टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है' 

भारत की वनडे सीरीज के लिए टीम: 

image credit bcci

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानेज, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस।

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडेः 27 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस 
दूसरा वनडेः 29 जुलाई, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस 
तीसरा वनडेः 01 अगस्त, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

Latest Stories