T20 WORLD CUP- 5 HIGHEST RUN SCORER- VIRAT, ROHIT....FULL LIST

2024 T20 वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा अभी तक इस फॉर्मेट के सबसे सर्वाधिक पांच रन बनाने वाले यह पांच बल्लेबाज है। फैंस में क्रिकेट के सबसे छोटे T20 फॉर्मेट का करेज बढ़ता ही जा रहा है। T20 क्रिकेट ने भी काफी तरक्की कर ली है।

New Update
WC RUN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

 icc t20 world cup 2024 में मात्र 45 दिन से कम का समय बाकी है। दिन प्रतिदिन फैंस में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 फॉर्मेट का करेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में T20 क्रिकेट ने भी काफी तरक्की कर ली है। कम समय के अंदर फैंस को इस फॉर्मेट में भरपूर एक्शन देखने को मिलता है। क्रिकेट के नियमों का गेंदबाजों के विरुद्ध जाना और बल्लेबाजों के पक्ष में होना इस फॉर्मेट को काफी हाई स्कोरिंग बनता है। 

2024 T20 वर्ल्ड कप इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा अभी तक इस फॉर्मेट के सबसे सर्वाधिक पांच रन बनाने वाले यह पांच बल्लेबाज है। 

5 तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका 

2007 से 2016 तक दिलशान ने श्रीलंका के लिए 6 T20 वर्ल्ड कप खेल हैं। इसमें दर्शन के बल्ले से कुल 897 निकले हैं। कुल मिला के 34 पारियों में 30 के एवरेज के साथ और 6 अर्थ शतकों की बदौलत दिलशान T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के पांचवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 
DILSHAN.png

4 ROHIT SHARMA, भारत 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शाकिब अल हसन के साथ एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने आज तक हर एक T20 वर्ल्ड कप खेला है। रोहित ने आज तक T20 T20 वर्ल्ड कप में 36 परियों के अंदर 963 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक 34 के एवरेज और 127 के स्ट्राइक रेट के साथ रन आए है।

ROHIT T.png

3 Chris Gayle, वेस्ट इंडीज 

T20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े पावर हीटर क्रिस गेल ने आज तक 6 T20 वर्ल्ड कप खेलें हैं । 31 पारियों में क्रिस गेल ने 965 रन T20 वर्ल्ड कप में बनाएं।
खेलने अपने T20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली ही पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 57 गेंद में 117 रनों की पारी खेली इसके अलावा दूसरा शतक 2016 में उन्होंने इंग्लैंड के सामने वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा था।
GAYLE.png

2 महिला जयवर्धन, श्रीलंका 

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महिला जयवर्धने ने 5 T20 वर्ल्ड कप खेल हैं जिसकी 31 पारियों में जयवर्धने ने 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने ने 2010 के T20 वर्ल्ड कप में जिंबॉब्वे के सामने एक शतक भी जड़ा है। T20 वर्ल्ड कप इतिहास मैं 1000 रन पूरे करने वाले यह पहले बल्लेबाज बने। 
JAYA.png

1 Virat Kohli, भारत 

आईसीसी की तरफ से क्रिकेटर ऑफ़ द डिकेड का अवार्ड जीतने वाले विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2012 से 2022 तक होली ने पांच T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला है। जिसमें 2014 एवं 2016 में कोहली प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रहे थे। 2022 के T20 वर्ल्ड कप में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अभी तक विराट ने केवल 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं। जिसमें विराट का 81.5 का एवरेज एवं 131 का स्ट्राइक रेट है। कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 14 अर्धशतक लगाए हैं। 
KOHLI T20.png

देखने योग्य बात होगी जहां अब T20 में 250 रन बनाना 20 ओवर के अंदर एक आम बात है। तो अब क्या इस वर्ल्ड कप में कोई और बल्लेबाज टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर पाएगा या नहीं।

Latest Stories