डॉली चायवाला से मिले Shoaib Akhtar, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने वीडियो किया शेयर, जानिए दोनों के बीच क्या हुई मजेदार बातचीत!

Shoaib Akhtar met indian influencer and internet sensation Dolly Chaiwala know the conversation between them: अख्तर वीडियो में भारत के लोकप्रिय इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर डॉली चायवाला के साथ नजर आए।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Shoaib Akhtar met indian influencer and internet sensation Dolly Chaiwala know the conversation between them

Shoaib Akhtar met indian influencer and internet sensation Dolly Chaiwala know the conversation between them

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर इन दिनों दुबई में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में सक्रिय हैं। दरअसल पूर्व घातक पेसर इस लीग में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। बीते दिन 49 वर्षीय अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया।

इस वीडियो में वह भारत के लोकप्रिय इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर डॉली चायवाला के साथ नजर आए। डॉली ने उन्हें चाय भी पिलाई। साथ ही दोनों के बीच मजेदार बातचीत भी हुई जो आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।

Shoaib Akhtar ने डॉली चायवाला के साथ अपलोड की वीडियो

इंस्टाग्राम पर 4.5 मीलियन फॉलोवर्स वाले डॉली चायवाला पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ नजर आए। इस दौरान डॉली ने मैदान पर उन्हें चाय भी पिलाई। शोएब ने यह वीडियो फैंस के बीच साझा किया। उनके साथ भारत के कमेंटेटर सबा करीब भी मौजूद थे। शोएब अख्तर और डॉली के बीच बातचीत ने सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोरी। 

वीडियो शुरु करते समय अख्तर ने कहा, "हमारे बहुत अच्छे, बहुत प्यारे दोस्त नागपुर से आए हैं, बहुत ही फेमस हैं, डॉली।" 

इसके आगे अख्तर डॉली चायवाला से पूछते हैं कि "आपने मेरे मैच देखे हैं?"  इसका जवाब देते हुए डॉली कहते हैं, "जी हां सर, मैंने आपके बहुत सारे मैच देखे हैं। आप फॉस्ट बॉलर हो। ऐसा लगता है कि आप बॉलिंग नहीं कर रहे हो, किसी को बॉल फेंककर मार रहे हो।"

फिर आगे अख्तर ने चाय की तारीफ करते हुए कहा, "चाय बहुत अच्छी लगी।"

 

Read More Here:

Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Harshit Rana Concussion: टीम इंडिया पर लग रहे चीटिंग करने के आरोप? हर्षित राणा-शिवम दुबे 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर घमासान

"इस जीत में...." चौथे टी20 मैच में जीत के बाद कप्तान Suryakumar Yadav का आया हैरान करने वाला बयान, जानिए क्या कहा?

टी20 इंटरनेशनल में अपने डेब्यू को लेकर भावुक हुए Harshit Rana, कहा-"यह किसी सपने के जैसा है"

Latest Stories