'जब मुझे प्यार हुआ था, तब मैं ...': शिखर ने शादी टूटने पर कहा

इस विषय पर उन्होने पहले कभी बात नही की है, और न ही उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने बात की है। लेकिन अब उन्होने इस विषय पर अपने विचार रखे हैं। उन्होने आज तक से बातचीत के दौरान इस विषय पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी

New Update
shikhar .png

image credit google

भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज शिखर धवन पिछले साल के अंत से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट और टी20 खेले तो उन्हें काफी समय हो गया है। उन्हें सिर्फ ओडीआई में ही खेलने के अवसर मिल रहे थे, लेकिन शुभमन गिल और ईशान किशन की बल्लेबाजी के कारण उनका वो स्थान भी छिन गया है। और फिलहाल उनकी वापसी के आसार भी अच्छे नहीं लग रहे हैं। अब वह आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। 

उधर उनकी पर्सनल लाइफ में भी स्थिरता नहीं है, उनके और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते में खटास आने के बाद उनका तलाक का केस चल रहा है। हालांकि इस विषय पर उन्होने पहले कभी बात नही की है, और न ही उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने बात की है। लेकिन अब उन्होने इस विषय पर अपने विचार रखे हैं। उन्होने आज तक से बातचीत के दौरान इस विषय पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी।    

ये भी पढ़ें: IPL फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

शिखर ने अपनी शादी पर खुलकर बात की  

dhawan.png

अपनी शादी के असफल होने के विषय पर खुलकर बात करते हुए शिखर ने आज तक से कहा "मैं असफल रहा क्योंकि अंतिम निर्णय व्यक्ति का अपना होता है। मैं इसके लिए दूसरों पर उंगली नहीं उठाता। मैं विफल रहा क्योंकि मुझे उस फील्ड (शादी) के बारे में पता नहीं था। आज मैं क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, 20 साल पहले मुझे उस के बारे में भी नहीं पता होता,क्योंकि यह अनुभव के साथ आता है।"

ये भी पढ़ें: IPL: भविष्य में अपनी टीम की कमान संभाल सकते ये युवा प्लेयर, देखें नाम

गब्बर ने आगे कहा "अभी मेरा तलाक का केस चल रहा है। कल को अगर मैं फिर से शादी करना चाहूं, तो मैं उस फील्ड (शादी) के बारे में और अधिक समझदारी दिखाऊंगा। मुझे पता चलेगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए, कौन है जिसके साथ मैं अपनी जिंदगी बिता सकता हूं। जब मैं 26-27 साल का था और मैं लगातार क्रिकेट खेल रहा था, तब मैं किसी रिश्ते में नहीं था। मैं मस्ती करता था, लेकिन कभी रिलेशनशिप में नहीं रहा था।"

इसके बाद दिग्गज ओपनर धवन ने कहा "इसलिए, जब मैं प्यार में पड़ा, तो मैं रेड सिग्नल नहीं देख सका। लेकिन आज अगर मैं प्यार में पड़ा, तो मैं उन रेड सिग्नल को देख पाऊंगा। इसलिए अगर मैं उन रेड सिग्नल को देखूंगा, तो मैं बाहर निकल जाऊंगा। और यदि ऐसा जरूरी नहीं लगा, तो फिर मैं इसे जारी रखूंगा।"  इसके बाद उन्होने युवाओं को भी इस विषय में नसीहत दी। उन्हें सलाह देते हुए पूर्व कप्तान शिखर ने कहा "युवा, जब रिश्तों में आते हैं, तो उन्हें इसका अनुभव करने की आवश्यकता होती है। वह महत्वपूर्ण है, उन्हें जल्दबाजी में भावनात्मक फैसला लेकर शादी नहीं कर लेनी चाहिए।" 

ये भी पढ़ें: संन्यास... बुर्का... और उमराह, Sania Mirza की पोस्ट पर यूजर्स ने किया शोएब मलिक को याद

आगे धवन ने कहा "आप उस व्यक्ति के साथ कुछ साल बिताएं और देखें कि क्या आपकी संस्कृति मेल खाती है और क्या आप एक दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं? यह भी एक मैच की तरह है; कुछ को 4-5 रिश्तों की आवश्यकता हो सकती है, तो कुछ को दूसरों को चीजों को समझने में 8-9 रिश्ते भी लग सकते हैं, इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। आप इससे सीखेंगे, और जब आप शादी का फैसला लेंगे, तो आप के पास इस रिश्ते का कुछ अनुभव भी होगा।"

Latest Stories