Shashank Singh ने फिनिशर के हुनर को लेकर MS Dhoni को दिया क्रेडिट!

Cricket IPL 2024 शशांक सिंह ने अपनी फिनिशर की भूमिका को लेकर एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे किए. क्योंकि ये बल्लेबाज़ भारत के लिए आईपीएल 2024 के इस सीजन में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए एक अहम भूमिका और ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है.

New Update
SHASHANK MS DONI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शशांक सिंह ने अपनी फिनिशर की भूमिका को लेकर एमएस धोनी के साथ हुई बातचीत को लेकर कई खुलासे किए. क्योंकि ये बल्लेबाज़ भारत के लिए आईपीएल 2024 के इस सीजन में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए एक अहम भूमिका और ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है.

पीबीकेएस के नए फिनिशर के भूमिका पर शशांक सिंह ने किया खुलासा 

पीबीकेएस के शशांक सिंह जो की फिनिशर के भूमिका अपने टीम पंजाब किंग्स के लिए निभा रहे है शशांक ने अब इस हुनर का खुलासा किया है की उन्हें कैसे आखिर के डेथ ओवर वाले गेंदबाज़ो को जैसे अपने बल्ले से घुमा देते है दरअसल, शशांक सिंह ने अपनी फिनिशर की भूमिका को लेकर MS Dhoni के साथ हुई बातचीत को लेकर बताया है क्योंकि ये बल्लेबाज़ भारत के लिए IPL 2024 के इस सीजन में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए एक अहम भूमिका और ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है और इस सीजन शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए छठे या सातवें नंबर पर खेलते है जहां उनकी भूमिका बहुत ही उभरकर आ रही है, उन्होंने फिनिशर की जो भूमिका निभाई और उन्होंने जीटी के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई और इसके बाद एसआरएच के खिलाफ खेले गए मैच में भी अपनी टीम के लिए अहम रोल अदा किया 

इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी शशांक ने अपने हुनर अपनी जबरदस्त पारी खेली और हर मैच के तरह इसमें भी अपनी मैच को जीत दिलाने की कोशिश की पर वो बुमराह की गेंद पर कैच आउट होंगे जो तिलक वर्मा ने लिया. 


शशांक सिंह की क्या हुई एमएस धोनी से बातचीत 
शशांक सिंह ने मुंबई इंडियंस मैच के साथ खेले गए मैच के बाद अपनी और एमएस धोनी की बातचीत पर कई बाते बताई और उनका कहना है की सीएसके स्टार खिलाड़ी में से एक टारगेट का पीछा करने और उस पारी को खत्म करने में माहिर है और इसी को लेकर उसने सवाल पूछने के लिए सबसे सही खिलाड़ी है

Shashank Singh ने इसके जवाब में कहा की, 'मेरी तो माही भाई के साथ अच्छी बातचीत हुई है , जैसे की जब में एसआरएच के साथ था या फिर जब में आरआर में भी था जब भी मुझे मिलने का मौका मिलता था तो मैं जाता था और माही भाई से सवाल पूछता था क्योंकि मैं ऐसा इंसान हूं जिसे सवाल पूछना बहुत अच्छा लगता है और जब आप डेथ ओवरों में बल्लेबाज़ी करते हैं तो या यहां आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते है तो उन गेंदबाज़ो को कैसे निशाना बनाना है और कैसे आप खुद को शांत करके अच्छी पारी खेल सकते है'


आईपीएल 2024 में शशांक सिंह के अच्छे प्रदर्शन की जाए 
शशांक ने आईपीएल 2024 में अभी तक 6मैचों में 181. रन बनाए. है जिसमें शशांक के नाम एक अर्धशतक और 73 के औसत रही और सबसे ज्यादा शशांक की प्रभावशाली पारी स्ट्राइक रेट के साथ रही और जो सबसे ज्यादा इस समय 184.81 की रही है.

READ MORE HERE: 

T20 World Cup: टॉप 5 गेंदबाजों में टीम इंडिया का एक भी गेंदबाज शामिल नहीं, ये लिस्ट आपको कर देगी हैरान!

Team India को क्यों नहीं मिल रहा है ऑलराउंडर Rohit ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024 में Hardik Pandya की जगह Shivam Dube?

 

 

Latest Stories