आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। पिछली बार की चैंपियन टीम इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला हार गई। कोलकाता को 239 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 4 रन से मैच हार गई।

इस करीबी हार के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान निराश जरूर हुए, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भेजा। लखनऊ से मिली हार के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में Shahrukh Khan का यह लेटर पढ़ा गया।

Shahrukh Khan का भावुक संदेश

टीम मैनेजर वेंकटेश मैसूर ने Shahrukh Khan का संदेश टीम के सामने पढ़ा। इसमें शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा कि हार से घबराने की जरूरत नहीं है और हर मैच से कुछ न कुछ सीख मिलती है। उन्होंने लिखा,

"यह हार वाकई निराशाजनक थी क्योंकि हम जीत के बेहद करीब थे। लेकिन इस मुकाबले से हमने ये साबित किया कि हम मुकाबला कर सकते हैं, और बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं। कभी-कभी हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नाकाफी होता है—आज वैसा ही एक दिन था।"

बस एक शॉट दूर:

Shahrukh Khan ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि जीत बस एक गेंद या एक शॉट की दूरी पर थी। उन्होंने आगे कहा, "अगर हम समझदारी से सोचें, तो इस तरह की हारें टीम को और एकजुट करती हैं। इसे दिल टूटने की तरह न देखें, बल्कि इसे टीम के करीब आने का मौका समझें।"

जीत के करीब पहुंचकर चूकी KKR

मैच में एक समय अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की साझेदारी ने केकेआर को जीत की उम्मीद दे दी थी। लेकिन बाद में टीम ने तेजी से पांच विकेट गंवा दिए, जिससे मैच हाथ से निकल गया। अंतिम ओवर में भी मुकाबला काफी करीब गया था।

Read More Here:

MS Dhoni की टीम की बखिया उधेड़ने वाले Priyansh Arya का Gautam Gambhir से है खास कनेक्शन? पिता ने खोला बड़ा राज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।