गावस्कर के फैशन शो वाले बयान पर आया Sarfaraz Khan का रिएक्शन, जानें

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया (Team India) में अब तक जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया (Team India) में अब तक जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में सरफराज खान ने कहा, अब्बू की हमेशा कोशिश होती है कि मेरी प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा कठिन हो। मैच में अच्छी विकेट मिलती है तो यह मेरे लिए प्लस प्लॉइंट है। घास हम इसलिए छोड़ देते हैं कि कभी घास वाली विकेट मिल जाती है तो हमें दिक्कत ना हो। वहीं लगातार लंबी पारी खेलने को लेकर सरफराज ने कहा कि छोटे से ही बड़े रन बनाने की आदत है। उसी आदत को मैं अभी भी लागू कर रहा हूं। स्कूल के समय से ही मुझे बड़ी पारी खेलने की आदत है।

बैटिंग पर ध्यान दे रहा

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा, मैं जो फॉर्म चल रही है उसी को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं। एक बार फॉर्म जाती है तो जल्दी आती नहीं है। मैं सीरियर प्रैक्टिस करता हूं। टीम में जगह से ज्यादा मैं अपनी बैटिंग पर ध्यान दे रहा हूं। कई बार ऐसा होता है कि आपको लेट मौका मिलता है। सूर्यकुमार को ले लीजिए, उसे भी लेट मौका मिला। हो सकता है वह जल्दी आ जाता तो उतना अच्छा नहीं कर पाता।

विराट-एबी से काफी सीखा

दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर सरफराज ने कहा, हमारी कोशिश रहती है कि अच्छा खेलेंगे तो टीम अच्छा करेगी। आरसीबी के साथ शुरुआत करने वाले सरफराज ने कहा कि लक के कारण आरसीबी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। विराट भाई से फिटनेस सीखने को मिली। एबी से कई बैटिंग स्किल सीखने को मिली। सूर्या अब एबी के समान ही बल्लेबाजी कर रहा है। हम जिस सूर्या को जानते हैं अभी उसने वह इनिंग तो खेली ही नहीं है। 

फिटनेस पर कही ये बात

अपनी फिटनेस को लेकर सरफराज ने कहा खिलाड़ी की फिटनेस तो होनी ही चाहिए। ग्राउंड फिटनेस मेरी अच्छी चल रही है, मैं रनिंग भी करता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड पर रहने की कोशिश करता हूं। सरफराज को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा था कि अगर आपको लगता है कि सरफराज की फिटनेस नहीं है, आपको स्लिम ट्रिम खिलाड़ी चाहिए तो जाकर फैशन शो से ले लो। इस पर मुंबई के बल्लेबाज ने कहा, हां मैंने अभी-अभी ये स्टेटमेंट सुना है। 

हर टीम में मैच जिताऊ प्लेयर

धोनी और स्टोक्स की जोड़ी को लेकर सरफराज ने कहा, हम खुद को लकी मानते हैं कि माही भाई के टाइम पर क्रिकेट खेलने को मिल रहा है, उनके साथ खेलने को मिल रहा है। चेन्नई की टीम काफी अच्छी है। ऋतुराज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वहीं सरफराज ने मुंबई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा हर टीम में मैच जिताऊ प्लेयर हैं, वह उस दिन कौन चल जाता है। 

37 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले

Delhi capitals, DC, IPL, IPL 2023: सरफराज ने अब तक 37 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है। वहीं 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं। सरफराज ने अब तक 84 टी20 मैच खेल हैं और 1071 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें: 'जब मुझे प्यार हुआ था, तब मैं ...': शिखर ने शादी टूटने पर कहा

ये भी पढ़ें: IPL फाइनल में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें लिस्ट

Latest Stories