WTC Final में हुई सरफराज खान की एंट्री, ईशान को भी मौका; इस दिन रवाना होगी टीम

बीसीसीआई ने WTC Final क्रिकेट मैच के लिए 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में Sarfaraz Khan का नाम भी शामिल है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan, IMAGE TWITTER

जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने WTC Final के लिए 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, दो स्पिनर्स को किया शामिल

web story

सरफराज को मिली जगह

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बर्ड ने जिन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है, उनमें सरफराज खान ((Sarfaraz Khan) का नाम भी शामिल है। सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। 

2022-23 के रणजी सीजन में उन्होंने केवल 6 मैचों में 72.49 की शानदार औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। 

25 वर्षीय खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 79.65 का है। 37 मैचों में उनके नाम पर 3505 रन दर्ज है, जिसमें 13 शतक देखने को मिले। इसमें नाबाद 301 रन की पारी भी शामिल है।

ew

ये खिलाड़ी भी शामिल 

सरफराज के अलावा विकेटकीपर ईशान किशन, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड भेजा जाएगा। 

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जो खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के मैच नहीं खेलेंगे वो सभी 23 मई को इंग्लैंड के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें- WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

ये भी पढ़ें- हैदराबाद को लगा बड़ा झटका... फिर चोटिल हुए Washington Sundar, टूर्नामेंट से बाहर

Latest Stories