WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे की वापसी; राहुल भी टीम में

जून में खेले जाने वाले WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे।

New Update
WTC Final

WTC Final, Image twitter

जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि स्क्वॉड में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी वापसी हुई है। 

फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये हाईवोल्टेज मैच 7 से 11 जून के बीच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल के लिए 12 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।

ये भी पढ़ें- 'मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है...', KKR के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने भरी हुंकार

wtc final rahane

हो गई रहाणे की वापसी

टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब 1 साल के बाद उनकी टीम में धमाकेदार वापसी हुई है। 

आईपीएल 2023 में अजिंक्य का बल्ला जमकर बोल रहा है। अब तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 52.25 की शानदार औसत और 199 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 209 रन बनाए हैं।

इस सीजन के अपने पहले ही मैच में अजिंक्य ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 27 गेंदों पर 61 रन बना डाले थे। फिर केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने मात्र 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।

इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। रहाणे की कमबैक भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। फाइनल जैसे मुकाबले में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता है।

KL Rahul

कोई उप-कप्तान नहीं

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। याद दिला दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) से उपकप्तानी ले ली गई थी। राहुल को फाइनल के लिए टीम में जगह जरूर मिली है, लेकिन मौजूदा समय में भी उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। 

राहुल के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को टीम में जगह मिली है। स्क्वॉड से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर चोट के चलते स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना पाए।

 

 

 WTC Final के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें- तूफानी पारी के बाद Ajinkya Rahane ने किया खुलासा, मैच से पहले धोनी ने क्या कहा था

Latest Stories